Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 8:49 AM

जापान से आए शिष्टमंडल ने किया गांव रामपूरा के किसान सतबीर सिंह के खेतों का भ्रमण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । बागवानी को बढावा देने के लिए आज गांव रामपूरा के प्रगतिशील किसान सतबीर सिंह द्वारा संचालित रिजूल फार्मरज परोडयूजर कंपनी के फार्म पर जापानीज ईंटरनैशनल कारपोरेशन एजैंसी का शिष्टमंडल पहुंचा जिसमें जापान से आए यूमी फूचीगामी व चोको नागामा ने खेत का भ्रमण किया। रामपूरा में पहुंचे इस शिष्टमंडल ने जहां खेत में खडी फसलों का निरिक्षण किया वहीं बागवानी के बारे में प्रगतिशील किसान सतबीर रामपूरा से विस्तार में चर्चा की।

प्रगतिशील किसान सतबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में निरंतर बागवानी का क्षेत्र बढ़ रहा है व किसानों का का रुझान बागवानी फसलों की तरफ इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उन्हें न केवल सरकार सहायता दे रही है बल्कि फ ल और सब्जयिों की खेती की तकनीकी जानकारी भी उपल्बध हो रही है व प्रदेश में सब्जयिों के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बड़ी संख्या में किसान पहुंचकर आधुनकि तौर-तरीके सीख रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बागवानी फसलों की खेती को अधिक बढ़ावा देने व किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है अगले कुछ साल में बागवानी फसलों की खेती को बढावा देने के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है।

उन्होंने कहा कि पैक हाउस के माध्यम से किसान अपने उत्पादों की धुलाई, ग्रेडिंग और पैकेजिंग आसानी से कर सकते है जिससे उनके उत्पादों का अच्छा दाम मिलेगा। इस मौके पर एग्रीबाजार की तरफ से रिजनल मैनेजर जय भगवान कश्यप, त्रिभूवन नारायण सिंह, सी पी सी सुषमा व अन्य किसान मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर