करनाल । हरियाणा सेवा बीएसएनएल BSNL के परिमंडल सचिव विजय पाल की अगुवाई में विभिन्न जिलों के पदाधिकारीयो ने माननीय चेयरमैन रविंदर बलियाला ,वाईस चेयरमैन माननीय विजेंद्र बडगूजर , माननीया मीना नरवाल, माननीय रतनलाल बामणिया एवं माननीय रवि तारनवाली से मुलाकात कर उनका तहे दिल से स्वागत किया और हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर हरियाणा परिमंडल सचिव विजय पाल, जिला प्रधान करनाल सुशील कुमार , जिला सचिव करनाल वीरेंद्र भौरिया एवं कुंदन कुमार अंबाला से मौजूद रहे। इन्होंने माननीय आयोग के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन एवं सभी सदस्यों को यह विश्वास दिलाया की सेवा बीएसएनल हरियाणा हमेशा नव गठित प्रथम अनुसूचित जाति आयोग ( Scheduled Caste ) के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी ।
साथ में माननीय आयोग के चेयरमैन वाइस चेयरमैन एवं सभी सदस्यों ने भी यह विश्वास दिया की आयोग अपना दायित्व बखूबी निर्वाह करेंगा , हर एक व्यक्ति को समता समानता और भाईचारा बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे। हर पीड़ित एवं शोषित को न्याय दिलाया जाएगा।
कोई भी अन्याय शोषण या अत्याचार हरियाणा में ना हो इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाएंगे ।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com