Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:59 AM

आपकी दुवाओं से ही मैं आज जिंदा हूं, वरना मैं तो धरती का एक छोटा सा परिदां हूं : गृह मंत्री

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पंजोखरा साहिब में प्रातः गृह मंत्री अनिल विज की चढ़दी कला एवं देह आरोग्यता के लिए रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब का शनिवार भोग डाला गया

अम्बाला, 17 जून । “आपकी दुवाओं से ही मैं आज जिंदा हूं, वरना मैं तो धरती का एक छोटा सा परिदां हूं। कभी उंचा उडऩे की ख्वाहिश नहीं की मैंने, काम अधूरा छोडक़र चला जाता, यह सोच के ही शर्मिंदा हूं, वरना मैं तो धरती का एक छोटा सा परिदां हूं। आपकी दुआओं से ही मैं जिंदा हूं।”

यह अभिव्यक्ति गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में माथा टेककर गुरू साहिब महाराज का आशीर्वाद लेने के उपरांत उपस्थित संगत को अपने सम्बोधन में कही। पंजोखरा साहिब में प्रातः गृह मंत्री अनिल विज की चढ़दी कला एवं देह आरोग्यता के लिए श्री अखंड पाठ साहिब रखा गया था जिसका आज भोग डाला गया।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर कहा कि उनकी चढ़दी कलां एवं देह आरोग्यता के लिए पिछले 48 घंटो से यहां पर जो पाठ रखा गया है और जिस श्रद्धा व भावना से आपने यह कार्य किया है उसके लिए मैं तथा मेरा पूरा परिवार सदा ऋणि रहेगा। उन्होने यह भी कहा कि मैं कहीं पर भी खड़ा हूं तो मै अपने लिए कुछ नहीं मांगता, आज भी मैं गुरू महाराज के दरबार में हाजिरी लगाकर एक ही प्रार्थना करता हूं कि लोगों की सेवा वास्ते आप लोगों का आशीर्वाद मुझे ऐसे ही मिलता रहे। आपकी कृपा बनी रहे, मेरे खून का एक-एक कतरा और मेरी एक-एक सांस लोगों की सेवा लिए मैं लगा दूंगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में वह गंभीर रूप से बीमार हो गये थे, मेरी वापिस आने की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन लोगों की दुवाओं व लोगों की कृपा से मैं वापिस आया हूं। आपकी दुआओं से ही मैं आज जिंदा हूं।

गृहमंत्री ने कहा कि आपकी जो दुआएं हैं ये एक पावर स्टेशन हैं, यही हमें काम करने की ताकत देती हैं। इसी ताकत के बल पर मैं काम करता हूं, मुझे प्रेरणा मिलती है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकें।

“वो सर भी क्या सर है जो हर दर पे झुक जाए, वो दर भी क्या दर है जहां हर सर न झुक जाए”

विज ने कहा “वो सर भी क्या सर है जो हर दर पे झुक जाए, वो दर भी क्या दर है जहां हर सर न झुक जाए”। गुरूद्वारा पंजोखरा साहिब एक ऐसा द्वर है जहां पर सबका सिर झुकता है और यहां से लोग झोलियां भर-भर कर ले जाते है, यहां पर गुरू महाराज की इतनी कृपा है कि गुंगे को भी गीता के श्लोकों का उच्चारण करवाया गया। इस दर पर आकर हमेशा शकून, शांति, ताकत, प्रेरणा, सदबुद्धि, ज्ञान, परोपकार करने की प्रेरणा मिलती है। आज यहां पर जो अखंड पाठ रखा है उसके लिए मैं दिल की गहराईयों आभार व्यक्त करता हूं।

इस मौके पर हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य बी.एस. बिन्द्रा, सुदर्शन सहगल, टी.पी. सिंह, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, अजय पराशर, अजय बवेजा, सुरेन्द्र तिवारी, जसबीर जस्सी, पंजोखरा साहिब गुरूद्वारा के मैनेजर कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष कुलविन्द्र सिंह, जत्थेदार बाबा बूटा सिंह के साथ-साथ भारी संख्या में संगत व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर