Explore

Search
Close this search box.

Search

December 17, 2024 1:39 pm

भर्तियों की आड में बेटियों को अपमानित ना करें सरकार : चौहान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

करनाल,12 जुलाई । जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस करनाल, ग्रामीण एवं जिला संयोजक सोशल मीडिया युवा कांग्रेस करनाल ग्रामीण गुलाब सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा फोरेस्ट रेंजर पोस्ट के लिए हरियाणा की बेटियों की छातियां मापने के आदेश को क्रूरतापूर्ण व महिलाओं को शर्मशार करने वाला करार दिया।

जारी एक बयान में गुलाब सिंह चौहान ने कहा है कि फोरेस्ट रेंजर व डिप्टी फोरेस्ट रेंजर पोस्ट के लिए उम्मीदवार युवतियों/महिलाओं की छाती मापी जाएंगी।
यह नियम महिलाओं को अपमान करने वाला है। सरकार द्वारा जारी नोटिस में शर्त रखी गई है कि महिलाओं/युवतियों को अ लनएकसपेडेड चेस्ट 74 CM अक्सपेडेड 79 CM हम होनी चाहिए।यह कार्य अपने आप में अपमानजनक संवेदनहीन वह संस्कारहीन है। हरियाणा की बेटियों का अपमान है। गुलाब सिंह चौहान ने कहा है कि हरियाणा में महिला पुलिस कांस्टेबल व महिला पुलिस की भर्ती में उम्मीदवार युवतियों की छाती नहीं मापी जाती।

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार नहीं जानती है कि सेन्टर पुलिस ओरगनाइजेशन में भी महिलाओं की छाती मापने का कोई मापदंड नहीं है। फिर हरियाणा की बेटियों को अपमानित करने के लिए फोरेस्ट रेंजर व डिप्टी फोरेस्ट रेंजर की भर्ती में यह शर्त क्यों लागूं की गई।

गुलाब सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार इस अधिसूचना पर माफी मांगते हुए तुरन्त वापिस ले ओर लड़कियों को इस परीक्षण में छुट दी जाएं। प्रदेश की बेटियों की छाती मापने का आदेश सरकार का हमारी बेटियों के मान सम्मान के प्रति असंवेदनशीलता का उदाहरण है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 [email protected]

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर