Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 12:22 AM

गुरु का सच्चा सिख वही है जो सच्चाई के रास्ते पर चल मानवता की सेवा करे : बाबा सुरेंद्र सिंह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 

गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी मंढोखरा में श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव व कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर समागम आयोजित

बाबैन,राजेश कुमार । गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी मंढोखरा में सोमवार को श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रागी एव ढाड़ी जत्थों द्वारा गुरुवाणी से संगतों को निहाल किया गया। इस अवसर पर गुरु का लंगर जलेबी के साथ अटूट बरताया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

संगतों को संबोधित करते हुए गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी के बाबा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जब समाज में अज्ञानता और पुरानी रूढि़वादी पुरे यौवन पर थी। भारतीय संस्कृति की आत्मा विलुप्त हो रही थी और लोगों में अधर्म के बीज पनप रहे थे। नफरत, लोभ, अहंकार चरम सीमा पर था तब गुरुनानक देव जी ने उपदेश देकर खंडित होते समाज को एक सूत्र में परोकर मानवता को सही दिशा देने का काम किया था। उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी ने कहा था कि सच्चा सिख, हिन्दू, मुसलमान वही है जो सच्चाई के रास्ते पर चल कर मानवता की सेवा करते है। गुरुनानक देव जी को मानवता के विराट सागर बताते हुए कहाकि उन्होंने समाज के भूले-भटके लोगों को सत्य का मार्ग दिखाया था।

इस अवसर पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि गुरुनानक देव जी ने मनुष्य को सम्पूर्ण मनुष्यता तक पहुंचाने का मार्ग बताया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी ने लंगर प्रथा का शुभारंभ किया और लोगों को सबका मालिक एक है कह कर एकजूट रहने का संदेश दिया था। गुरुनानक देव जी ने पुरे देश का भ्रमण कर लोगों को नशों से दूर रहकर, आपसी मतभेद भूलाकर मानवता से प्यार करने का संदेश दिया था।

उन्होंने कहा कि श्री गुरुनानक देव जी नेे समाज को हमेशा ही अच्छे रास्तें पर चलने का रास्ता दिखाया। कार्यक्रम के समापन पर बाबा सुरेंद्र सिंह ने समाजसेवी संदीप गर्ग, गुरदीप सिंह, गुरदेव सूरा, गुरतेज सेंखो, हरप्रीत सिंह चीमा, बलकार सिंह, बलबीर सिंह, हरपाल सिंह, बलकार सिंह मारवा, सुभाष सिंह अनेक गण्यमान्य लोगों के अलावा रागी एंव ढाडी जत्थों व अनेक सेवादारों को सिरोपे भेंट किए सम्मानित किया। बाबा सुरेंद्र सिंह संगतों की भलाई के लिए अरदास की। इस अवसर पर अनेक गण्यमान्य लोग एंव सेवादार भी उपस्थित रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर