एससी चौपाल के अधूरे कार्य के लिए 12 लाख देने की घोषणा की
यमुनानगर, सुखबीर । खंड सरस्वती नगर के अंतर्गत गाँव भगवानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई “विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा” का आयोजन गाँव के सरपंच अमरनाथ बाजवा की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हल्का सढोरा चौ. बलवंत सिंह, जिला परिषद रमेश ठसका व जिला पार्षद सरबजीत रघुवंशी सरस्वती नगर ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत गाँव की समस्याओं पर गौर करते हुए की गई। ग्राम पंचायत सरपंच अमरनाथ बाजवा ने जिला स्तर से आए शासन व प्रशासनिक नेताओ और अधिकारियों को गाँव में होने वाले जरूरी कार्यों बारे अवगत कराया।
साथ ही समस्त भारत में बढ़ रहे नशे रूपी व अन्य सामाजिक बुराईयों से समाज व समाज के युवा वर्ग को बचाने के लिए नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान चलाने के लिए आए हुए मुख्य अतिथियों को संयुक्त रूप से प्रयास करने बारे बातचीत की।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन एसी चौपाल में हुआ कार्यक्रम में समस्त गाँववासियों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने एसी चौपाल के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए जिला पार्षद सरबजीत रघुवंशी से सहायता राशि की मांग की, जिस पर जिला पार्षद ने एसी चौपाल के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 12 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की।
इस मौके पर पूर्व सरपंच भगवानपुर बहादुर सिंह, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुनीत बिंदल,भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर राणा, लाल सिंह पिंजोरा, मेंबर पंचायत भगवानपुर धर्म सिंह व समस्त गाँववासी उपस्थित रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com