Explore

Search
Close this search box.

Search

May 19, 2025 10:32 am

खंड सरस्वती नगर लगाया दो दिवसीय जागरूकता शिविर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सरस्वती नगर , सुखबीर । हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिसद के आदेश अनुसार दिनांक 5, 2, 2024 व 6, 2, 2024 को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सरस्वती नगर में प्रधानाचार्य जसविंद्र पाल की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों व अध्यापकों के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य जसविंद्र पाल के अध्यक्षता में किया गया।

 

इस जागरूकता शिविर का उद्घाटन खंड समन्वयक अधिकारी सुरेंद्र अरोड़ा सरस्वती नगर ने किया। इस दो दिवसीय शिविर में रिसोर्स प्रश्न अमरजीत सिंह ने दिव्यांग बच्चों की 21 दिव्यांगताओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। रिसोर्स प्रश्न संदीप कुमार ने दिव्यांग बच्चों के पाठ्यक्रम व बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए बताया गया। रिसोर्स प्रश्न राजेश विशेष अध्यापक ने दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए परिवार, समाज व अध्यापकों के अहम रोल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

 

रिसोर्स प्रश्न सत्यवान विशेष अध्यापक ने दिव्यांग बच्चों के लिए प्रयुक्त किए जाने वाली परसत अप के बारे में बताया। इस जागरूकता शिविर में खंड सरस्वती नगर के भिन्न भिन्न विद्यालयों से 30 अध्यापकों, 25 अभिभावकों और पांच एमसी मेंबर ने भाग लिया। अभिभावक व अध्यापक जागरूकता शिविर में भाग लेने वाले सभी को जलपान व भोजन करवाया गया। अभिभावकों को आने जाने का किराया भी दिया गया। आज जागरूकता शिविर का समापन उप प्रधानाचार्य सुच्चा सिंह ने किया और अभिभावकों को बताया कि कोई भी विद्यालय दिव्यांग बच्चों को दाखिला देने से मना नहीं कर सकता। इस अवसर पर प्रभजोत सिंह, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, बीआरपी आदि उपस्थित रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर