रेवाड़ी 1 मई । सिरसा लोकसभा क्षेत्र आज कुमारी शैलजा के नामांकन में आज रेवाड़ी से वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री ऐडवोकेट सुनीता रंगा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सिरसा पहुंची। कांग्रेसी नेत्री सुनीता रंगा ने कहा आज देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार से हर वर्ग दुखी और परेशान हैं। युवा रोजगार के लिए भटक रहा है व्यापारी सुरक्षा के चिंतित है। किसान फसल के मुआवजे और कीमत के लिए धरने पर बैठे हैं।देश की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है।
उन्होंने कहा कि आज कुमारी शैलजा के नामांकन में उमड़ी भीड़ ने ये साबित कर दिया की कुमारी शैलजा की जीत निश्चित है। देश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनता की परेशानियों को दूर किया जाएगा। कुमारी शैलजा की जीत प्रदेश की सब से बड़ी जीत होगी और इतिहास बनाएगी।इस मौके पर कुमारी शैलजा ने एडवोकेट सुनीता रंगा का समर्थको के साथ पहुंचने पर आभार जताया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com