सरकारी सस्थानों, बस स्टैंड, आदि सरकारी जगहों पर कड़ी सुरक्षा ।
अम्बाला, शोभा रानी । भारत बन्द को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। जिला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं । जिला पुलिस द्वारा भारत बन्द को लेकर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है । जिला पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है । सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए गए। 21 अगस्त 2024 को जिला अंबाला में सुरक्षा के लिए पीसीआर व राइडरों व अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। शहर के अंदर विभिन्न जगहों पर जिला पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई । जिला पुलिस द्वारा भारत बन्द को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिया पुलिस द्वारा पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किये गये है।
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि सभी पर्वेक्षण अधिकारियो और थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने एरिया में सरकारी संस्थानों पर कड़ी निगरानी बनाये रखने बारे निर्देश जारी किये है। भारत बन्द दौरान आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिला अंबाला में शांति एवं सद्भावना बनाए रखें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को पूर्ण सहयोग करें। सभी थाना प्रबन्धक व चौंकी इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में सधिग्द व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा रखनें तथा उनके फोटों, पहचान-पत्र आदि का रिकार्ड रखने बारे निर्देश दिए गये हैं व खुफिया तंत्र को अपने अपने क्षेत्रों में अलर्ट पर किया गया है l

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com