Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:20 AM

डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सूरजभान कटारिया बोले- वह थे तो हम हैं

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कुरुक्षेत्र, डॉ जरनैल रंगा । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के पूव सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सूरजभान कटारिया ने कहा है की संविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर एक महान भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बाबा साहब अंबेडकर थे तो आज हम सभी हैं उन्होंने देश भर के गरीब दलित पिछड़ों के अलावा विशेष कर महिलाओं के लिए संविधान में बहुत सराहनीय पहल करके सबको बराबरी का दर्जा दिया है।

कटारिया ने आज प्रातः हरियाणा रोडवेज स्वतंत्र कर्मचारी यूनियन डिपो कुरुक्षेत्र के द्वारा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी के 69 वे महापरिनिर्वाण दिवस पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ किया और रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को जिला प्रशासन द्वारा रक्तदान प्रमाण पत्र भेंट कर हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा की भारतीय संविधान के निर्माता, सामाजिक न्याय के पुरोधा, क्रांन्तिकारी डॉ. भीमराव आंबेडकर को सिर्फ शोषित, वंचित, पिछड़ो के नेता तक ही सीमित करना जातिगत मानसिकता का परिचायक है आज हमें अगर कहीं भी खड़े होकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करने की आजादी है, समानता का अधिकार है तो यह डॉ आंबेडकर जी के संघर्षों से मुमकिन हो सका है भारत वर्ष का जनमानस सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा। सिविल हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र की अनुभवी टीम के द्वारा रक्तदान शिवर में आज बहुत बेहतर तरीके से कार्य किया गया।

सूरजभान कटारिया ने कहा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर, देश -समाज के अहम कार्यो से सर्वश्रेष्ठ बने है, ऐसे महापुरुष बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर दलित समाज के ही नहीं देश के धरोहर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकपुर प्रधान कुरुक्षेत्र डिपो, गुरदास सिरोही राज्य सचिव, बलवंत प्रधान, विजय कुमार राज्य कोषाध्यक्ष, संजीव फुल्ले, रामनिवास, जसबीर सिंह, मेहर सिंह, कुलदीप, पवन कुमार, गुरप्रीत सिंह कोबरा सदस्य भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, सीता राम, निर्मल सिंह, ब्लड बैंक सिविल हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र की टीम सुरेंदर सिंह मुख्य तकनीकी अधिकारी, मुकेश कुमार मुख्य तकनीकी अधिकारी, करनेल सिंह तकनिकी सुपरवाइजर, व सुमित कुमार परामर्श अधिकारी, ने अपनी सेवाए दी।इसके अलावा डॉ.अम्बेडकर के महापरिनिवार्ण दिवस पर डॉ. बी. आर. आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी गांव मथाना में कटारिया ने आज कहा है की हम सभी को भारत रत्न बाबा साहब को याद करके श्रद्धाजंलि अर्पित करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर समाज के महापुरूषो का जीवन संदेश देश की उन्नित में अहम भूमिका निभाता है, डॉ अम्बेडकर का जीवन सामाजिक क्रान्ति का सशक्त उदाहरण है हम सभी को अपने महापुरूषों की सामाजिक जीवनी को जीवन में धारण करना चाहिए। इस अवसर पर जगमाल सिंह चंदेल रामकुमार राहुल सुविधा, जगविंदर बैरागी, खाद्य विभाग से रिटायर्ड पंजाब सिंह, महिपाल फूले अमीन, राजपाल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

फोटो संख्या -06kksjar 101- डॉ.अंबेडकर को पुष्पांजलि देते सूरजभान कटारिया व अन्य।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर