3 दिवसीय 7वां फल उत्सव 4 से 6 जुलाई तक, बागवानी विभाग के विशेष एचओडी डा. अर्जुन सिंह सैनी करेंगे फल उत्सव का उदघाटन, 6 जुलाई को समापन समारोह पर पहुंचेंगे हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
कुरुक्षेत्र । उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र लाडवा के उपनिदेशक डा. राकेश कुमार ने कहा कि लाडवा उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र में 7वें फल उत्सव में आम की बेहतरीन वैरायटी देखने को मिलेगी। इस फल केन्द्र में 7वां 3 दिवसीय फल उत्सव 4 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। इस फल उत्सव का शुभारंभ 4 जुलाई को हरियाणा बागवानी विभाग के एचओडी विशेष डा. अर्जुन सिंह सैनी करेंगे और 6 जुलाई को हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा समापन समारोह में शिरकत करेंगे।
उपनिदेशक डा. राकेश कुमार ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञिप्त में कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाडवा के उप उष्णकटिबंधीय फल केन्द्र में 4 से 6 जुलाई तक 7वां 3 दिवसीय फल उत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस फल उत्सव में 4 जुलाई को एचओडी विशेष डा. अर्जुन सिंह सैनी, 5 जुलाई को हरियाणा बागवानी विभाग के महानिदेशक डा. रणबीर सिंह और 6 जुलाई को हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। इस फल उत्सव की तैयारियां की जा रही है और इस फल उत्सव में किसानों को आमंत्रित किया गया है तथा किसानों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए आम की 200 से अधिक किस्मों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, किसान उपभोक्ता सम्मेलन, वैज्ञानिक किसान संवाद, फलों के उत्पादों का प्रदर्शन, नर्सरी प्रबंधन एवं ग्राफ्टिंग तकनीक व प्रतिदिन लक्की ड्रॉ कूपन निकाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस फल उत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें रंगोली, फैंसी ड्रेस, सांस्कृतिक नृत्य, आम खाने, प्रश्नोत्तरी, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु ऑन दॉ स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस फल उत्सव में प्रतिदिन सभी प्रतियोगिता व लक्की ड्रॉ के विजेताओं को मौके पर प्रमाण पत्र एवं उचित इनाम दिया जाएगा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com