कुरुक्षेत्र, डॉ जरनैल रंगा । पश्चिमी यमुना नहर में तीन दिन पहले डूबी दो चचेरी बहनों में से एक का शव आज बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरी युवती की खोज अब भी जारी है। परिजन पिछले तीन दिनों से नहर किनारे अपने प्रियजनों के इंतजार में डटे हुए हैं, और उनका धैर्य जवाब देने लगा है। पुलिस और गोताखोरों की टीमें निरंतर खोज अभियान में जुटी हुई हैं।
आज शुक्रवार को नहर में बहते हुए एक युवती का शव मिला। गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। शव की पहचान बजीदपुर गांव निवासी रीना (उम्र लगभग 22-23 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है, जहाँ शनिवार को यह प्रक्रिया की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, 16 जुलाई को इंद्री बस स्टैंड के पास दोनों चचेरी बहनें पहुंचीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले एक युवती ने नहर में छलांग लगाई और फिर उसकी पीछे दूसरी युवती भी कूद गई। अभी तक इस कदम का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। दोनों युवतियां एक शराब फैक्ट्री में कार्यरत थीं।
इंद्री पुलिस ने युवतियों के नहर में कूदने की सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की। पुलिस को नहर किनारे युवतियों के बैग, चप्पलें और अन्य सामान मिले, जिससे यह कन्फर्म हुआ कि वे कुरुक्षेत्र जिले के बजीदपुर गांव की रहने वाली थीं।
गांव बजीदपुर के सरपंच विक्रम सिंह ने इस घटना को “दुख की घड़ी” बताते हुए कहा कि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना के दिन से ही परिजन नहर किनारे मौजूद हैं। सरपंच ने कहा कि युवतियां शराब फैक्ट्री में काम करती थीं और वे पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यह जांच की जा सके कि युवतियों की फैक्ट्री में एंट्री थी या नहीं।
सरपंच ने यह भी बताया कि एक युवती निशा का फोन बरामद हुआ है, और उन्हें उम्मीद है कि फोन की कॉल डिटेल से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी जिससे उन्हें न्याय मिल सकेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि परिवार में कोई कठिनाई नहीं थी और सब कुछ सामान्य था।
वहीं, परिजन धनीराम ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई भी जानकारी नहीं मिली है। उनकी बेटी निशा नियमित रूप से काम पर जाती थी और उस दिन भी गई थी। उन्हें अचानक नहर में गिरने की सूचना मिली। उन्होंने अपनी बेटी को “बहादुर” बताया जो भारी काम भी कर लेती थी।
पुलिस ने बताया है कि परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और दूसरी युवती की तलाश जारी रहेगी।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com