-तरावड़ी में गाड़ी रुकने से छूट रहा था तीन परीक्षार्थियों का पेपर,
-डायल 112 के माध्यम से 25 किलोमीटर दूर करीब 20 मिनट में पहुंचाया
कुरुक्षेत्र । कॉमन लिजिबलिटी टेस्ट (सीईटी)-2025 के पहले सत्र की परीक्षा के लिए डायल-112 पुलिस ने अपनी डयूटी में सेवा भाव दिखाते हुए तीन परीक्षार्थियों का सहयोग करके उन्हें परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित और प्रवेश के लिए निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही पहुंचा दिया। कुरुक्षेत्र व करनाल पुलिस के सहयोग से करीब 25 किलोमीटर की दूरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तीन परीक्षार्थी अपना पेपर दे पाए।
सोनीपत निवासी आंचल ने बताया कि वो सीईटी की परीक्षा देने के लिए अपने ससुर रमेश के साथ रेलगाड़ी से कुरुक्षेत्र आ रही थी। तरावडी रेलवे स्टेशन पर आकर उनकी रेलगाड़ी रुक गई और उन्हें पता चला कि यहां पर गाड़ी किसी क्रॉसिंग के कारण ज्यादा समय तक रुकने वाली है। उन्होंने बताया कि उसके पास केवल 20 मिनट ही बचे थे। रेलगाड़ी पहले ही 10 मिनट लेट चल रही थी। इस स्थिति में उसने डायल 112 पर कॉल की। कुछ ही समय में वहां पर डायल 112 की गाड़ी आ गई। उसके साथ दो अन्य परीक्षार्थी भी कुरुक्षेत्र उसी गाड़ी से मोर्निंग सत्र की परीक्षा के लिए आ रहे थे। तीनों को डायल 112 की गाड़ी कुरुक्षेत्र लेकर पहुंची। जहां पर पहले ही पहुंची हुई कुरुक्षेत्र डायल 112 की गाड़ी में उसे बिठाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सीईटी की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के लिए हर व्यवस्था की गई है। पुलिस की गाड़ी ने उन्हें परीक्षा के निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही प्रवेश करवाया। इसके अलावा प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और पुलिस को धन्यवाद करते हैं।
डायल-112 पर नियुक्त पुलिसकर्मी नरेश व राजबीर ने बताया कि वीटी के माध्यम से सूचना मिलने पर वो बस स्टैंड पर पहुंचे। वहां से एक परीक्षार्थी को हमने सेक्टर-13 स्थित परीक्षा केंद्र पर छोड़ा। वहीं दूसरी गाड़ी से अन्य दो परीक्षार्थियो को उनके परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचाया गया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com