RBI का बड़ा फैसला: नए शहरी सहकारी बैंक (UCB) के लिए बदलेंगे नियम!
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लगभग 20 साल बाद नए सहकारी बैंक खोलने का रास्ता तो खोला है, लेकिन शर्तों को काफी सख्त कर दिया है।
जानिए मुख्य बातें: 300 करोड़ की पूंजी जरूरी: अब नया लाइसेंस पाने के लिए संस्था के पास कम से कम ₹300 करोड़ की नेटवर्थ होनी अनिवार्य होगी।
NPA पर लगाम: नेट एनपीए (Net NPA) 3% से ज्यादा होने पर लाइसेंस की उम्मीद नहीं।
10 साल का अनुभव: केवल वही क्रेडिट सोसायटियां आवेदन कर सकेंगी जो 10 साल से सफलतापूर्वक काम कर रही हों।
मजबूत CRAR: पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CRAR) 12% होना अनिवार्य प्रस्तावित।

क्यों लिया गया यह फैसला?
आम जनता और जमाकर्ताओं का पैसा सुरक्षित रहे और सहकारी बैंकों में घोटाले रुकें, इसीलिए RBI ने गवर्नेंस और वित्तीय मजबूती को प्राथमिकता दी है।
अपनी राय दें: RBI ने इन नियमों पर 13 फरवरी 2026 तक सुझाव मांगे हैं।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com