Explore

Search
Close this search box.

Search

January 15, 2026 9:38 AM

31 जनवरी को उमरी में मनाएगी हरियाणा सरकार गुरु रविदास जयंती

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

संत शिरोमणि गुरु रविदास की 649वीं जयंती पर उमरी में होगा भव्य और विशाल राज्य स्तरीय समारोह: कृष्ण लाल पंवार

17 जनवरी को कुरुक्षेत्र के भाजपा कार्यालय में होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

संत-महापुरुषों की शिक्षाओं और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचा रही सरकार

प्रदेश स्तरीय समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचेंगे सभी समाज के लोग

डॉ जरनैल रंगा/गजब हरियाणा
कुरुक्षेत्र ।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कुरुक्षेत्र के उमरी में आयोजित होने वाली संत शिरोमणि गुरु रविदास की 649वीं जयंती भव्य और विशाल होगी। हरियाणा सरकार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि गुरु रविदास की 649वीं जयंती को पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाएगी। उन्होंने बताया कि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह 31 जनवरी को कुरुक्षेत्र जिले के उमरी में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्वयं करेंगे।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार बुधवार को कुरुक्षेत्र के पिपली पैराकिट में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता भी मौजूद रहे। बैठक में बाद विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रदेशभर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों और आम नागरिकों को भी इस समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा, ताकि गुरु रविदास के विचारों और संदेशों को व्यापक स्तर पर जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास सामाजिक समरसता, समानता और मानवता के महान संत थे। उन्होंने अपने उपदेशों और वाणी के माध्यम से समाज में व्याप्त भेदभाव, छुआछूत और जातिगत असमानता के विरुद्ध सशक्त आवाज उठाई। गुरु रविदास के विचार आज भी समाज को एकजुट करने और समानता का संदेश देने के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार संत-महापुरुषों की शिक्षाओं और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘संत-महापुरुष विचार प्रसार एवं सम्मान योजना’ के तहत निरंतर उनकी जयंती और स्मृति समारोह आयोजित करती आ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी महान विभूतियों की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्हें सहेजना और आगे बढ़ाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सरकार का उद्देश्य है कि नई पीढ़ी संत-महापुरुषों के जीवन, विचारों और कार्यों से प्रेरणा लेकर सही दिशा में आगे बढ़े।

प्रदेश स्तरीय समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचेंगे सभी समाज के लोग

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि संत सिरोमणि गुरु रविदास किसी एक समाज के संत नहीं थे, वो समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य करने वाले रहे हैं। ऐसे महान संत की 649वीं जयंती पर आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से सभी समाज के लोग पहुंचेंगे। इसके साथ ही अन्य प्रदेशों से प्रमुख संत समाज व बुद्घिजीवी भी समारोह में हिस्सा लेंगे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल व पार्किंग को लेकर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। यातायात में किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हाईवे नजदीक होने के चलते सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही पार्किंग स्थल कार्यक्रम के नजदीक बनाया जाए, ताकि लोगों को पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

17 जनवरी को कुरुक्षेत्र के भाजपा कार्यालय में होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि संत सिरोमणि गुरु रविदास की 649वीं जयंती पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुरुक्षेत्र जिला भाजपा कार्यालय में 17 जनवरी को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में भाजपा एससी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी हिस्सा लेगी। इस बैठक में प्रत्येक जिले से लोगों के पहुंचने के लिए व्यवस्था व कार्यक्रम की अन्य जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, एसडीएम लाडवा अनुभव मेहता, डीएमसी अमन कुमार, जिला परिषद सीईओ शंभू राठी, जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान जितेंद्र खैरा, एससी मोर्चा के जिला प्रधान विशाल सौदा, उपाध्यक्ष डीपी चौधरी, भाजपा नेता मलकीत ढांडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर