आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट में प्री नर्सरी से 11वीं कक्षा तक की परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित
बाबैन, शर्मा । आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जाटान में प्री नर्सरी से 9वीं तथा 11वीं कक्षा तक की परीक्षा का परिणाम घोषित किया और स्कूल का वार्षिक परिणाम शत-प्रतिशत रहा । इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी रणबीर सिंह ने शिरक्त की और कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन सोहन लाल सैनी ने की।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रणबीर सिंह ने कक्षा में प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे बच्चों को पूरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर 11वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राची, जसप्रीत कौर व अंजली ने, 9वीं कक्षा में प्रथम स्थान सोहील व सवनीत सिंह, 8वीं कक्षा में प्रथम स्थान दीव्यांसी व छवीने, 7वीं कक्षा में प्रथम स्थान जसमीन व अंशु ने, छटी कक्षा में प्रथम स्थान जानवी सैनी व नीतिका ने, पांचवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्रतिभा व दीशा ने, चौथी कक्षा में प्रथम स्थान हर्षित धीमान व देवांश ने, तीसरी कक्षा में प्रथम स्थान प्रीधी, रीधी व दीशा ने, प्री नर्सरी कक्षा की दलजीत, नर्सरी कक्षा के रूद्र सैनी, नमन, गुरविंद्र, तनीश, कुशल को कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया।

खंड शिक्षा अधिकारी रणबीर सिंह ने छात्रों द्वारा परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए उनकी पीठ थपथपाई और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन्हें बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा है कि बच्चों की पूरे साल की मेहनत करके परीक्षा में अच्छे अंक लेकर अपना व अपने स्कूल का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करे क्योंकि बेहतर परिणाम देने पर ही बच्चे कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
स्कूल के चेयरमैन सोहनलाल सैनी ने बच्चों के माता-पिता का अभिन्नदन किया और स्कूल के पिंसिपल रोबिन कुमार व स्टाफ के द्वारा कडी मेहनत करवाने पर छात्रों की इस शानदार सफ लता की सराहना की। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि बच्चे अपनी अगली कक्षा में ओर अधिक अच्छे अंक लेकर सफलता प्राप्त करें।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com