Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 12:35 AM

आजादी के लिए देशभक्तों की कुबार्नी को भुलाया नहीं जा सकता : कैलाशो

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन में राष्ट्रीय पर्व 73 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी की प्रधान एवं पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने मुख्य रूप से शिरक्त करते हुए विद्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उनके साथ स्कूल के चेयरमैन ओम नाथ सैनी, स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना, वाइस प्रिंसिपल विनोद कुमार स्टाफ सहित उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने कहा कि भारत को स्वतंत्र कराने में जिन देशभक्तों ने अपने प्राणों की कुबार्नी दी उनको भुलाया नहीं जा सकता व देश को आजाद करवाकर वीर देशभक्त अपना दायित्व निभा चुके। अब हमारा दायित्व बनता है कि इस देश के शासन को सुचारू रूप से चला कर देश को प्रगति की राह पर ले जाएं ।

भारत पब्लिक स्कूल में बच्चों को सम्मानित करते हुए पूर्व सांसद कैलाशो सैनी।

इसके पश्चात स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना  ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम बहुत खुशनसीब हैं जो स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। स्वतंत्रता हमारे देश भक्तों के बलिदानों की बदोलत हमें मिली है लेकिन सिर्फ देश को स्वतंत्र कराना ही पर्याप्त नहीं था बल्कि इसके प्रशासन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ नियमों की भी आवश्यकता होती है  जिसे संविधान कहा जाता है। इस संविधान का निर्माण बाबा  भीम राव अंबेडकर के अथक परिश्रम से 2 साल 11 महीने और 18 दिन में इसका निर्माण किया गया । 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया तब से यह दिवस गणतंत्र -दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।

इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने ऑनलाइन देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय गीता- जयंती समारोह पर स्कूल के छात्रों ने कई प्रतियोगिताओं जैसे कोलाज मेकिंग ,क्ले मॉडलिंग और मेहंदी कॉन्पिटिशन में स्थान प्राप्त करने पर उन्हें सरकार की ओर से जिला स्तरीय पूरस्कार दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनु कोलाज मेकिंग, कृतिका को मेहंदी प्रतियोगिता के लिए, अंशुमन को क्ले मॉडलिंग के लिए सम्मानित किया गया।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर