बाबैन, शर्मा । वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेद को अपनाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाया जा सकता है और व्यक्ति हद तक कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उपरोक्त शब्द बुलचंद आयुर्वेदा के संचालक डा. कुशल सैनी ने बाबैन में बराडा रोड पर खालसा मार्किट स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद लागों की जीवनशैली में बदलाव आया है और हर व्यक्ति अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने पर ध्यान दे रहा है ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबुत होने पर बिमारीयों से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि अब लागों में इम्युनिटी बुस्ट करने के प्रति जागरूकता बढ रही है और इससे कोरोना ही नहीं बल्कि अन्य कई बिमारियों को दुर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले जो लोग सुबह उठते ही अपने दिन की शुरूआत चाय से किया करते थे अब वे लोग गर्म पानी या आयुर्वेदिक आयुष काढा लेते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरत रहे हैं क्योंकि यह काढा पिने से कोरोना समेत कई अन्य बिमारियों से लडने में शरीर सक्षम बनता है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव के लिए दूध में हल्दी व बदाम रोगन का सेवन करने से लाभ मिलता है और स्वास्थ्य बेहतर रहता है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com