Explore

Search
Close this search box.

Search

October 19, 2025 10:03 PM

अधिक पैदावार के लिए किसान लगाऐं बेहतर किस्म के बीज : शर्मा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन,शर्मा । किसान सरसों की फसल की अधिक पैदावार लेने के लिए बेहतर किस्म के बिजों को लगाऐं ताकि बेहतर पैदावार मिल सके। उपरोक्त शब्द न्यूजीबिडू सीडज की तरफ से एमडीओ डा. सत्यनारायण शर्मा ने गांव झंडौला में आयोजित किसान गोष्ठी में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल में अंधाधुध खादों का प्रयोग नहीं करना चाहिए और जरूरत के अनुसार ही फसल में खाद डालना चाहिए क्योंकि अधिक खाद से फसल के ज्यादा बढकर गिरने से फसल की पैदावार में गिरावट भी आ सकती है।

उन्होंने कहा कि हमें बेहतर उपज लेने के लिए समय समय पर कृषि विशेषज्ञों की सलाह भी लेते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यूजीबिडू सीडज की जोरदार एनएमएच-90 एम01 नई किस्म लगभग 125 दिन में पककर तैयार हो जाती है और इस किस्म में बिमारी से भी बचाव रहता है। उन्होंने कहा कि यह किस्म अन्य किस्मों से बेहतर फुटाव करती है और इसकी पैदावार भी अधिक है। इस मौके पर उपस्थित किसानों ने न्यूजीबिडू सीडज के जोरदार बीज की किस्म  की फसल का निरिक्षण भी किया।

इस अवसर पर एएसएम जितेंद्र राणा, सहायक सुभम, रक्ष पाल शर्मा, अशोक शर्मा, विनोद शर्मा, कृष्ण कुमार, गौरव शर्मा, विक्रम सैनी, राजबीर सैनी, बचनाराम, संतराम, मुकेश शर्मा, कुलदीप सैनी, टीनू, दलीप सिंह व अन्य किसान मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर