Explore

Search
Close this search box.

Search

August 2, 2025 8:25 AM

अम्बाला पुलिस का जुआ/सट्टेबाजों के अड्डों पर कडा प्रहार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

67 व्यक्ति हिरासत में, 2 लाख रुपये से अधिक नकद व 50 से अधिक मोबाइल बरामद

अम्बाला, शोभा । बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक, अंबाला मंडल के कार्यालय द्वारा बतलाया गया कि श्री पंकज नैन, भा.पु.से. के दिशा-निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक, अंबाला के नेतृत्व में जुआ/सट्टेबाजों के विरुद्ध एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिस द्वारा गत चार दिनों में अंबाला जिले के विभिन्न जुआ/सट्टेबाजों के अड्डों पर छापेमारी की गई।

Oplus_16908288

इस कार्यवाही के दौरान अब तक कुल 67 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया जिनके पास से दो लाख रुपय़ों से अधिक की नकदी तथा 50 से अधिक मोबाइल फोन जब्त किए गए। यह कार्यवाही सट्टेबाजी जैसे अवैध कार्यों के विरुद्ध एक सख्त कदम है और भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

Oplus_16908288

इसके साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी श्री पंकज नैन, भा.पु.से. ने आमजन से अपील की है कि दिनांक 25 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान जिसका उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों की पहचान करने, विशेषकर वे जिनकी राष्ट्रीयता संदिग्ध है (जैसे – अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक) में सहभागिता करें तथा अपने क्षेत्र में रह रहे किसी भी ऐसे संदिग्ध व्यक्ति की सूचना जिला अम्बाला में सुरक्षा प्रभारी मोबाईल नम्बर 97299-90112, जिला कुरुक्षेत्र में सुरक्षा प्रभारी मोबाईल 70567-00109 व जिला यमुनानगर में सुरक्षा प्रभारी मोबाईल 88180-00112 पर भी दे सकते हैं, ताकि उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सके।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर