कुरुक्षेत्र । ग्राम पंचायत पंचायत अटल नगर के लोग अनेक समस्याएं से जूझ रहे हैं और लोग सुविधाओं को तरस रहे हैं। कई पात्रों को योजना के तहत सौ सौ वर्ग गज के प्लॉट तक नहीं दिए गए। नगर में पहुंचे स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग के सामने लोगों ने दुखड़ा रोया और अपनी समस्याएं रखी। उनको बताया कि वे कैसा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लोगों ने गर्ग को कहा कि वोट लेने के समय नेता उनके पास आ जाते हैं, परंतु बाद में नेता ईद के चांद हो जाते हैं।
अटल नगर वासी कुलदीप सिंह, जसपाल सिंह, सीमा देवी, पोली, मोमबत्ती, टोनी, सरवन, सतपाल, उर्मिला, कंचना आदि ने समाजसेवी संदीप गर्ग को बताया कि वे पिपली खंड की पंचायत अटल नगर में दूसरों के प्लांट में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें सरकार की ओर से कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है बल्कि उनके आधार कार्ड व वोट भी बने हैं। उन्हें सरकार की ओर से कोई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई है। उन्होंने कहा कि लगभग 50- 60 परिवार इस नगर में रह रहे हैं, आज तक सरकार की ओर से न तो उन्हें रहने के लिए सरकार की ओर से जो सौ-सौ गज के प्लाट दिये गए और न ही सरकार की ओर से अन्य सुविधाएं दी गई।
संदीप गर्ग ने नगर के परिवारों को आश्वासन दिया कि उनकी तरफ से हर संभव मदद की जाएगी और उनकी समस्याएं सरकार के संज्ञान में लाने का काम भी करेंगे। उन्होंने कहा कि नेता लोग सिर्फ वोट लेने के समय तो लंबे चौड़े भाषण देकर अपना काम निकाल लेते हैं, बाद में जनता के बीच में जाकर कुछ लोगों में ही सिमट कर रह जाते हैं, ऐसा सरासर गलत है। उन्होंने सभी परिवारों से मुलाकात कर आश्वासन दिया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com