सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
बाबैन, शर्मा । बाबैन के सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत की व दीप प्रज्जवलित कर रीबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और जो बच्चे आज पढ़ लिख कर कामयाब होंगे। कल वही बच्चे देश की का भविष्य बनेंगे और देश की बागडोर संभालेंगे।
उन्होंने कहा कि स्कूल में जो वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा जो भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उसके लिए न केवल बच्चे बधाई के पात्र हैं। इसके साथ-साथ स्कूल स्टाफ, चेयरमैन व प्राचार्या भी बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने बच्चों से इतनी मेहनत करवाई तभी यह एक सफल आयोजन बन सका। इससे पूर्व स्कूल के चेयरमैन ने रणबीर ढींडसा ने समाजसेवी संदीप गर्ग व कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों के सामने अपने स्कूल के बारे में विस्तार से बताया और स्कूल की उपलब्धियों को गिनवाया।

उन्होंने कहा कि यह स्कूल बाबैन क्षेत्र में पूरी तरह से सभी सुविधाओं के साथ बनाया गया है और बच्चों की प्रत्येक चीज को ध्यान में रखकर यहां पर बच्चों से पढ़ाई के साथ-साथ में अन्य कार्य करवाए जाते हैं। इससे पूर्व समाजसेवी संदीप गर्ग का स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया गया। वहीं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को भी समाजसेवी संदीप गर्ग ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मौके पर स्कूल चेयरमैन रणबीर ढींडसा, प्राचार्या रीटा ढींडसा, शीतल सैनी, प्यारे लाल, गुरमीत सिंह, निर्मल सिंह, विकास शर्मा, नीरज, अंजू अरोड़ा सहित अनेक अध्यापक मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com