बाबैन, शर्मा । बाबैन ब्लॉक के गांव बरगट की बेटी मधु सैनी ने मिलिट्री नसिंग सर्विस में लैफ्टीनैंट के पद पर नियुक्त होने से ईलाके के लोगों में खुशी का माहोल है और लैफ्टीनैंट मधु सैनी के पिता रिटार्यड सुबेदार हाकिम राय सैनी को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। रिटार्यड सुबेदार हाकिम राय सैनी ने बताया कि उनकी बेटी मधु सैनी बचपन से आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते समय अपनी कक्षा में अब्बल रहती थी और वह पढाई पूरी लगन से व मन लगाकर हासिल करती थी। उन्होंने बताया कि उसने दसवीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए और उसके बाद बारहवीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।
रिटार्यड सुबेदार हाकिम राय सैनी ने कहा कि मधु सैनी की नियुक्ति से इलाके का नाम रोशन हुआ है और उनकी बेटी के आर्मी में लैफ्टीनैंट बनने पर उन्हें गर्व है। उन्होंंने कहा कि वे चाहते थे की उनकी बेटी आर्मी में ज्वाईन करे और अब उसकी लैफ्टीनैंट के पद पर नियुक्ति से वह हमारी बेटीयों के लिए प्रेरणा बन गई हैं।
उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी बेटी की तरह शिक्षा में अगे रहकर बेटीयां अपने जीवन में कामयाबी हासिल कर सकती है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com