Explore

Search
Close this search box.

Search

May 1, 2025 12:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भाटला में अनुसूचित जाति समाज के लोगों के प्लाटों पर कब्जे का मामला

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भाटला में 100-100 गज के प्लाटों की पैमाइश के लिए गई सरकारी टीम के साथ दुर्व्यवहार

अवैध कब्जाधारियों ने नहीं करने दी पैमाइश।

दलित समाज के प्लाट धारको को भी दी धमकी।

हांसी । भाटला गांव में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति समाज के लोगों के 100-100 गज के प्लाटों पर अवैध कब्जे के मामले में उपमंडल अधिकारी नागरिक हांसी के आदेश पर मौके पर गए कानूनगो व पटवारी तथा टीम के अन्य सदस्यों के साथ आज गांव में मौके पर उक्त प्लाटों पर काबिज अवैध कब्जा धारियों ने दुर्व्यवहार किया तथा उन्हें पैमाइश की कार्रवाई नहीं करने दी तथा अवैध कब्जा धारियों ने उनकी गाड़ी को आग लगाने तक की धमकी दी। जिसके बाद कानूनगो ने तहसीलदार को पत्र लिख पैमाइश के लिए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

इसके बाद सभी दलित ग्रामीण इकट्ठा होकर हांसी लघु सचिवालय पहुंचे तथा जाति विशेष से संबंधित अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ हांसी की पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत को एक शिकायत दी इसके अतिरिक्त उपमंडल अधिकारी नागरिक को भी शिकायत दी जिसे उन्होंने तहसीलदार को फॉरवर्ड कर दिया ।
अनुसूचित जाति से संबंधित दलित ग्रामीणों सुनील दहिया, पवन ग्रेवाल, और संजय ने बताया की सन 1994 में उन्हें महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत सरकार ने 100- 100 गज के प्लाट आवंटित किए थे तथा उक्त प्लाटों की रजिस्ट्री व इंतकाल भी उन्हें सौंप दिए थे लेकिन जहां पर उन्हें प्लाट आवंटित किए थे उस जगह पर जाति विशेष के अवैध कब्जाधारी कब्जा किए हुए हैं तथा दबंगई दिखाते हुए वहां से अपना कब्जा नहीं हटा रहे हैं। इस बारे में वह राजनीतिक व्यक्तियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से भी मिल चुके हैं परंतु उनके प्लाटों के कब्जे आज तक नहीं दिलाई गए।

भाटला के दलित ग्रामीण इकट्ठा होकर हांसी लघु सचिवालय में पहुंचे

उन्होंने बताया कि उन्होंने अब सीएम विंडो में शिकायत दी थी जिसके बाद एसडीएम ने उक्त प्लाटों की पैमाइश कराने के आदेश दिए थे जिस की पालना में आज कानूनगो तथा पटवारी व अन्य सरकारी कर्मचारी मौके पर प्लाटों की पैमाइश करने गए थे परंतु अवैध कब्जाधारियों ने पैमाइश करने वाली टीम के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उन्हें धमकी दी कि अगर यहां पर पैमाइश करने की कोशिश की तो उनकी गाड़ी को आग लगा देंगे तथा जब अनुसूचित जाति से संबंधित प्लाट के मालिक अपनी जमीन का कब्जा निशानदेही के लिए मौके पर आए तो उनको भी धमकी दी गई।

पवन ने बताया कि आज उन्होंने हांसी की एसपी को इस बार एक शिकायत दे मांग की है कि अनुसूचित जाति समाज के प्लाटधारकों की जमीन पर कब्जा करने के बारे में जाति विशेष के अवैध कब्जाधारी अनूप, लीला व अन्य के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए गिरफ्तार किया जाए तथा उन्हें उनके प्लाट पर कब्जा दिलाया जाए।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 [email protected]

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर