युवा नेता संदीप गर्ग ने श्री सत्य साईं मंदिर में जाकर की पूजा अर्चना
बाबैन, शर्मा । बाबैन के श्री सत्य साई बाबा मंदिर में स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं युवा नेता संदीप गर्ग ने सोमवार सुबह जाकर दिन की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ की गई। इतना ही नहीं श्री सत्य साईं बाबा के चरणों में प्रार्थना की कि लाडवा हल्के के लोगों के घरों में के सुख शांति हो और सभी खुशहाल रहे। वहीं मंदिर में गर्ग द्वारा चलाई गई मोबाइल मेडिकल वैन भी पहुँचीं। जिसमें लगभग 35 लोगों के ब्लड के टेस्ट किये गए।
युवा नेता संदीप गर्ग ने कहा कि श्री सत्य साईं बाबा में बहुत शक्ति है, बाबा के चरणों में सभी को प्रणाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर में जो कीर्तन का आयोजन किया गया वह अद्भुत था। भगवान का नाम सभी को लेना चाहिये, भगवान का नाम लेने से मन व दिल को शांति मिलती है। उन्होंने कीर्तन सुना व आनन्द लिया। वहीं श्री सत्य साईं केन्द्र के सदस्यों ने संदीप गर्ग का जोरदार स्वागत किया व उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जमकर प्रशंसा की।
केन्द्र के प्रधान राधे श्याम गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के की जनता बड़ी खुशनसीब है, जिनको संदीप गर्ग जैसा समाजसेवक मिला है, जो दिन-रात हल्के की जनता की सेवा करने में लगे हुए है। वहीं मोबाइल मेडिकल लैब वैन में लगभग 35 लोगों के ब्लड के टेस्ट किए गए। मौके पर मान सिंह, नंदलाल, मनोज धवन, सूरमुख सिंह, पवन सिंगला, मोहन लाल, अंग्रेज सिंह, मुकेश, अजैब सिंह, सोमनाथ आदि मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com