बाबैन,शर्मा । राजकीय उच्च विद्यालय बीड़ कालवा के मुख्याध्यापक अश्वनी शर्मा यारा शिक्षा विभाग मेेंं 33 साल की लम्बी सेवा करने के उपरांत सेवानिवृत होने पर स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च विद्यालय बीड़ कालवा में इस रंगारंग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक मुख्यातिथि थे व इस समारोह की अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने की।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान, प्रिंसीपल नसीब सिंह, रमेश सैनी, बरखा राम, सरपंच विपिन सैनी, मुख्याध्यापक ज्ञान चन्द सैनी, भाजपा मंडल महामंत्री कुटलैहड़ रमेश शर्मा, विजेन्द्र शर्मा, राम कुमार सहित विद्यालय के स्टाफ के अलावा ग्राम पंचायत सदस्यों के अलावा बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों द्वारा स्कूल में सराहनीय सेवाएं देने के लिए अश्वनी शर्मा यारा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनेक अध्यापकों, गण्यमान्य लोगों के अलावा अश्वनी शर्मा के परिजन एंव रिस्तेदार भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए बलजीत सिंह मलिक ने कहा कि जो लोग सरकारी सेवा में आकर पुरी इमानदारी एवं लगन से कार्य करते हैं उनकी सेवा भगवान की पुजा से कम नहीं होती है। उन्होंने कहा कि अश्वनी शर्मा यारा ने शिक्षा विभाग में अपने सेवा काल में एक ही स्कूल में लगातार 28 साल तक जिस निष्ठा से अपना अध्यापन का कार्य किया उसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों एंव अन्य स्टाफ से भी आह्वान किया कि वे अश्वनी शर्मा के जीवन से प्ररेणा लेकर अपना कार्य पुरी लगन और इमानदारी से करे ताकि शिक्षा विभाग की छवि का चार चांद लग सके।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com