Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:39 AM

भगवान शनि देव फल देने वाले दाता

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सभी को इनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए : संदीप गर्ग

बाबैन के शनि मंदिर में धूमधाम से मनाई गई शनि जयंती

बाबैन, शर्मा । बाबैन के शनि मंदिर में शुक्रवार को शनि जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसको लेकर पूरा दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने जाकर भगवान शनि देव के आगे शीश झुकाया और उनकी पूजा-अर्चना की। शनि जयंती के उपलक्ष्य मेें मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत की और भगवान शनि देव को तेल, तिल, काला कपड़ा व अन्य पूजा सामग्री अर्पित की।

मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जितना हो सके भगवान शनि देव की पूजा अर्चना करने चाहिए। क्योंकि यह फल देने वाले दाता है और हम सभी को इनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शनि जयंती को जो श्रद्धालु भगवान शनिदेव के मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते हैं उनके की सभी इच्छाएं पूरी होती है। वहीं मंदिर के संचालक मनोज शर्मा द्वारा भगवान शनि देव की पूजा अर्चना करवाई गई।

उन्होंने कहा कि भगवान शनि देव सभी के घरों में खुशियां भरते हैं और हम सब को उनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए। मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अशोक सिंघल, गुरचरण सैनी, अनिल शर्मा, संजीव सैनी, रामकुमार सैनी आदि मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर