बाबैन, राजेश कुमार। देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ में भाजपा की प्रचंड जीत होने पर बाबैन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रीना सैनी की अगुवाई में लड्डू बांटकर कार्यकत्र्ताओं ने खुशी मनाई और ढोल नगाडों की थाप पर नाचते हुए जीत का जश्र मनाया।
रीना सैनी ने तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए सभी को भाजपा की जीत पर बघाई देते हुए कहा कि इन नतीजों से साफ है कि भारत की जनता के मन में नरेंद्र मोदी हैं और जनता ने सुशासन व विकास के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि अब 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी भाजपा जीत का परचम लहराएगी। वहीं इसके साथ ही ब्लॉक प्रधान जसविंद्र जस्सी और जिला सचिव विकास शर्मा जालखेडी के कार्यालय पर भी लड्डू बांटकर तीन राज्यों में हुई जीत की खुशी मनाई गई।
ब्लॉक प्रधान जसविंद्र जस्सी ने कहा कि मैं इस खुशी के मौके पर सभी कार्यकत्ताओं को भाजपा की जीत पर बधाई देता हुं और इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जीत की बधाई देता हुं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होंने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रचंड जीत हासिल करेगी। विकास शर्मा जालखेडी ने कहा कि तीन राज्यों में मिले हुई जीत से साफ दिख रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश की राजनीति में भाजपा का डंका बज रहा है।
इस मौके पर किसान मौर्चा के जिला उपाध्यक्ष डिंपल सैनी, भीम बेरथला, रिंकु कश्यप, कौशल सैनी, मनोज धवन, किशोरीलाल, विरेंद्र सुनारियों, जगमाल नंबरदार, हरपाल हमीदपुर, संजीव सुरजगढ, हुसनपाल, सुखजोत, अजय सिंगला, विट्टू, सोमनाथ, शिवदयाल, राजबीर, अनिल टाटकी व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com