Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:35 AM

भूखे को भोजन, अनाथ को आश्रय और रोगी को उपचार से बड़ी कोई समाजसेवा नही : गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

समाज सेवा स्टंट हैं तो ऐसे स्टंट करने से कभी गुरहेज नहीं : संदीप गर्ग

जिले की पांचवी रसोई शाहाबाद की जनता को समर्पित

कुरुक्षेत्र । जरूरतमंद लोगों को पांच रूपये में भरपेट खाना उपलब्ध करवाने की अपनी मुहीम को आगे बढ़ाते हुए स्टालवार्ट फाऊंडेशन के चेयरमेन संदीप गर्ग ने वीरवार को शाहाबाद रसोई जनता को समर्पित कर दी। जिसकी शुरूआत गुमटी वाले माता जी, विश्व विख्यात कथावाचक ज्ञानी साहिब सिंह, विधायक रामकरण काला व नगरपालिका प्रधान डा. गुलशन कवात्रा ने फीता काटकर की। यह रसोई शाहाबाद के लैंडमार्क चौंक पर सेवाएं देगी और 21 जुलाई से यहां दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जरूरतमंदों को पांच रूपये में भरपेट खाना मिलेगा।

इससे पहले शाहाबाद की श्री शिव मंदिर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में संदीप गर्ग ने कहा कि जब उन्होंने लाडवा में पहली रसोई की शुरूआत की थी तो कुछ राजनीतिक लोगोंं ने इसे राजनीतिक स्टंट बताया था लेकिन उनका कहना यह है कि अगर समाज सेवा करना स्टंट है तो इस तरह के स्टंट करने से वह कभी गुरहेज नहीं करेंगे।

संदीप गर्ग ने कहा कि भूखे को भोजन, अनाथ को आश्रय और रोगी को उपचार दिलाने जैसे समाज सेवा के कार्य करने को ही वह सबसे बड़ा धर्म मानते हैं और इसलिए स्टालवार्ट फाऊंडेशन की ओर से जनसेवा का यह मिशन निरंतर जारी रहेगा और जहां भी आवश्यकता दिखाई दी वहां पर ऐसी रसोई शुरू कर दी जाएगी।

कथावाचक ज्ञानी साहिब सिंह ने कहा कि समाज सेवा से अपने व्यक्तित्व को महकाने वाले लोग समाज के लिए आदर्शऔर प्रेरणादायक होते हैं। उन्होंने कहा कि असहाय लोगों के लिए संदीप गर्ग फरिश्ता बनकर आए हैं जिन्होंने एक ही जिले में पांच रसोईयों की शुरूआत की है। गुमटी वाले माता जी ने भी संदीप गर्ग लाडवा को इस मिशन में आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 435 की जांच
वहीं शाहाबाद रसोई के शुभारंभ के उपलक्ष्य में शिव मंदिर धर्मशाला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आदेश अस्पताल के सहयोग से किया गया।

शिविर में डा. वरूण, डा. दीपम, डा. लेस्पी, डा. शिखा जोशी, डा. शीतल, डा. नीरज, डा. नीलम और उनकी टीम ने 435 रोगियो के स्वास्थ्य जांचा और 153 लोगों को चश्मे भी वितरित किये गये। कुछ नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद पाने पर आप्रेश्न के लिए चयनित किया गया। जिनका आप्रेशन संदीप गर्ग की ओर से आदेश अस्पताल में नि:शुल्क करवाया जाएगा। स्टॉलवार्ट फाऊंडेशन की ओर से सभी चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया।

समाज सेवी लोगों को किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम के दौरान स्टालवार्ट फाऊंडेशन की ओर से समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। फाऊंडेशन की ओर से अतिथिगणों ने सिटी चौंकी प्रभारी महेश सैनी, वीरेन्द्र मनचंदा, राजकुमार, पार्षद ईशु कुमारी, पार्षद निशा ठकराल, पार्षद प्रभजीत तनेजा, पार्षद जगतार सिंह विर्क, जतिन्द्र सिंह विक्की भिंडर, हेल्पर्स प्रधान तिलक राज अग्रवाल, गोल्डी औजला, रोटरी प्रधान आशुतोष गर्ग, रमेश कश्यप, रविन्द्र सिंह, सुमित चोपड़ा, योगेश नीलवान सहित अनेक लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में देवी मंदिर के प्रधान पवन गर्ग, हेल्पर्स के प्रधान तिलक राज अग्रवाल, लाडवा से सब्जी मंडी प्रधान राजू खुराना, संजय गर्ग, मंडी प्रधान स्वर्णजीत सिंह बिट्टू कालड़ा, डा. आारएस धूम्मन, प्रितपाल सिंह ढिल्लो, डा.एस.एस. आहुजा, रेखा वाल्मीकि, पंकज बंसल, विजय ठकराल, अजय गर्ग, संजीव गर्ग, मलिक विजय आनंद, आरडी गुप्ता, आशुतोष गर्ग, विजय गर्ग, इशु गर्ग, विजय ढिंगरा, नरेन्द्र बबला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर