Explore

Search
Close this search box.

Search

August 2, 2025 10:15 PM

भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता दुखी : शेर सिंह बड़शामी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इनैलो में देख रही है अपना भविष्य : शेर सिंह बड़शामी

बाबैन, राजेश कुमार । इनैलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला 17 दिसंबर को हल्का लाडवा के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित करेंगे और प्रदेश में इनैलो सरकार बननेे पर जनता के कल्याण एंव प्रदेश के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराऐंगे। अभय चौटाला के दौरे को सफल बनाने के लिए इनैलो अनुशासन समिति के चेयरमैन एंव लाडवा के पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने आज अनाज मंडी बाबैन में इनैलो कार्यकत्र्ताओं की बैठक ली और अभय चौटाला के कार्यक्रमों में बढ चढ कर पंहुचने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेर सिंह बड़शामी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की गलत नीतियों से परेशान और हताश हो गई है। प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से आज प्रदेश का किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सहित हर वर्ग परेशान होकर रह गया है और इनैलो में अपना भविष्य देख रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इनैलो सरकार ने ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा में अनेक जनकल्याण के कार्य किए थे उसी प्रकार यदि अब जनता ने दौबारा इनैलो को सरकार बनाने का मौका दिया तो लोगों के लिए फिर से जनकल्याण, रोजगार एंव विकास के कार्य किए जाऐंगे। उन्होंने कहा कि आज महंगाई आसमान को छु रही है और खाद, बीज और कीड़ेमार दवाईयां महंगी हो गई। आज महंगाई के साथ-साथ भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और नशा बढ़ गया जिसके कारण प्रदेश में अपराध बढ़ गए।

उन्होंने कहा कि पहले सुनते थे कि पंजाब के बच्चे विदेशों में जाकर नौकरी और कारोबार करते हैं। अब हरियाणा में भी जब से भाजपा-जजपा की सरकार बनी है तब से कोई गांव ऐसा नहीं है जिसके 50 से 100 बच्चे विदेश न चले गए हों। बच्चे विदेश जाने के लिए अपने मां-बाप को जमीन बेचने पर मजबूर करते हैं जिसका मुख्य कारण सरकार की गलत नीतियां है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे लोगों से मिलकर उन्हें इनैलो की जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत करवाए।

इस मौके पर जिला प्रधान बुटा सिंह, हल्का प्रधान सुरेश सैनी, युवा प्रधान दवेंद्र बडतौली, बलिहार ङ्क्षसह, तरसेम संघौर, सतबीर रामपूरा, जगीर मेहरा, हरीश छाबडा, जरनैल पोटली, जसवंत ङ्क्षसह मेहरा, स्वीटी भूल्लर, जसविंद्र जैनपुर, प्रमोद शर्मा, निर्मल बपदी, जगतार गुहन, संजीव भैणी, जरनैल पोटली, दीपक धारीवाल, प्रवीन पिपली, सुखदेव खुराना, पवन सिंगला, प्रदीप झंडौला, नीरज सुनारियों व अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर