चंडीगढ़ / कुरुक्षेत्र । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान कटारिया ने कहा है भारत सरकार द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव तथा प्रसिद्ध वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन को गत दिवस भारत रत्न दिए जाने की घोषणा तथा पिछले सप्ताह बिहार के श्री कर्पूरी ठाकुर तथा देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के नाम की घोषणा पूर्णता स्वागत योग्य है इसके साथ ही देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम तथा बहुजन समाज के महान नेता साहब काशीराम को भी भारत रत्न की इस कड़ी में अवश्य ही जोड़ा जाना चाहिए।
कटारिया ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि यह देश के सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही पहल है कि व्यक्ति विशेष को देश के प्रति किए गए कार्यों पर राजनीति से ऊपर उठकर देश के सर्वमान्य सम्मान भारत रत्न में शामिल किया जाना समस्त देश के नागरिकों को गौरवशाली बनाता है। उन्होंने कहा कि जीतेजी सार्वजनिक जीवन में कोई भी व्यक्ति किसी राजनीतिक दल या किसी जाति या फिर संप्रदाय का हो सकता है पर उसका जीवन पूरा होने के बाद उसके द्वारा किए गए राष्ट्र निर्माण कार्यों पर उसका चयन महापुरुषों की सूची में जुड़ता है।
सूरजभान कटारिया ने स्पष्ट कहा है कि मोदी के नए भारत की कल्पना भारत सरकार का सपना सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की कड़ी को आगे बढ़ता है। सूरजभान कटारिया ने इस चर्चा में बहुजन समाज के महान योद्धा काशीराम और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को भी भारत रत्न दिए जाने की मांग करके एक नए अध्याय की शुरुआत की है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 [email protected]