बाबैन,शर्मा । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में चल रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत लाडवा विधायक मेवा सिंह ने बाबैन क्षेत्र के गांव बरगट थलीपुर, बरगट शाहपुर, बरगट, जाटान, टाटका, टाटकी, भैणी, खिडक़ी व अन्य दर्जनों गांवों का दौरा करके लोगों को भाजपा सरकार के प्रति जागरूक किया। लाडवा विधायक मेवा सिंह गांव बरगट जाटान में कांग्रेसी नेता धर्मबीर बरगट के निवास स्थान पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करने का कार्य कर रही है।
सरकार की ई टेंडरिंग प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमे कई सरपंच घायल हो गए हैं। सरकार दमनकारी तरीके से सरपंचों की आवाज को दबाना चाहती है, जो कि बेहद निंदनीय है। मेवा सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों में दो लाख रुपयों से ऊपर के विकास कार्य ई-टेंडरिंग से करवाना सरासर गलत है सरकार को पंचायती राज संस्थाओं में चुनकर आए प्रतिनिधियों को उनका अधिकार वापस देना चाहिए।
मेवा सिंह ने कहा कि सरकार के ई-टेंडरिंग के फैसले से गांवों में विकास कार्य प्रभावित होंगे। सरपंच लगातार इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। मगर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इससे पहले भी सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में राइट टू रिकॉल बिल लाकर अपनी विकास विरोधी सोच का परिचय दिया था। मेवा सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा देकर उन्हें मजबूत करने का कार्य किया। पंचायती राज संस्थाएं विकास कार्य कर सकें, इस सोच के साथ राजीव गांधी जी ने देश में पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त किया। मगर यह सरकार लगातार पंचायती राज संस्थाओं पर हमले कर उन्हें कमजोर करने का प्रयास कर रही है।
मेवा सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है। पेंशन कर्मचारियों का हक है और उन्हें यह हक मिलना चाहिए। कांग्रेस पार्टी द्वारा राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल की गई है। कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, संजीव भूखड़ी, धर्मबीर बरगट, निर्मल सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com