Explore

Search
Close this search box.

Search

August 2, 2025 8:17 AM

दलित कांवड़ियों पर जानलेवा हमला, कई घायल, जातिसूचक गालियों का भी आरोप

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पानीपत । पानीपत के पसीना खुर्द गांव में महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर उस समय तनाव फैल गया जब एक समाज के कांवड़ियों को शिव मंदिर में जलाभिषेक करने से रोका गया। आरोप है कि दबंगों ने न सिर्फ उन्हें रोका, बल्कि लाठी-डंडों से उन पर जानलेवा हमला भी किया, जिसमें कई कांवड़िये घायल हो गए। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

घायल कांवड़ियों में से एक, तीर्थ ने बताया कि यह विवाद हरिद्वार से लौटते समय ही शुरू हो गया था। उन्होंने बताया कि महा शिवरात्रि के दिन हम अपनी डाक कांवड़ लेकर गांव पहुंचे थे। जैसे ही हम जल चढ़ाने के लिए शिव मंदिर में घुसे, लगभग 50-60 लोग लाठी-डंडे लेकर खड़े थे। आरोपियों ने मंदिर में घुसते ही हम पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे कई कांवड़िये घायल होकर गिर गए।” तीर्थ ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उन्हें जातिसूचक गालियां भी दीं।

डाक कांवड़ आगे निकलने की रंजिश में हुआ हमला?
पीड़ित कांवड़ियों ने खुलासा किया कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया, वे भी हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटे थे और गुर्जर समाज से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी डाक कांवड़ हमलावरों की कांवड़ से आगे निकल गई थी, जिसकी रंजिश के चलते उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से जलाभिषेक के दौरान उन पर हमला कर दिया।
घायल युवकों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने धार्मिक सद्भाव और कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर