पहलवान अशोक मखाला ने पहलवान रमन पानीपत को हराया
बाबैन, शर्मा । हर वर्ष की भांति बाबैन में दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब, नेपाल, बिहार, यूपी व दिल्ली के अलावा अन्य आएं सैंकड़ों पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देकर उपस्थित हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। काबिलेगौर है कि ग्राम पंचायत बाबैन के द्वारा हर साल एक दिवसीय दंगल कुश्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और विजेता पहलवानों को प्रोत्साहित राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस दंगल का शुभारंभ कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल ने पहलवानों का आपस में हाथ मिलवाकर किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबैन के निवर्तमान सरपंच मोतीलाल सैनी की। जयपाल पांचाल ने उपस्थित पहलवानों व हजारों दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि दंगल का कार्यक्रम बाबैन की ग्राम पंचायत के द्वारा हर वर्ष इसी तरह करवाया जा रहा हैं जिसकी इलाका में अपनी अलग ही महत्त्वता है और दूर दूर से पहलवान इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी कला के जौहर दिखाते है। दंगल में पहलवान अशोक मखाला ने पहलवान रमन पानीपत को हराया।

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में नशें जैसी बुराईयां त्यागकर युवा वर्ग अपने प्राचीन खेलों के प्रति अपनी रूचि दिखाएं ताकि यह खेल प्रतिभाएं लुप्त न हो जाए। इस दंगल में पहलवानों ने अन्य पहलवान को हरा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस मौके पर आदि गण्यमान्य लोगों ने भी पहलवानों का हौंसला बढाया। इसमौके पर निवर्तमान सरपंच मोती सैनी, पूर्व सरपंच विश्वजीत बिदंल, धर्मबीर बाबैन, मुकेश शर्मा भगवानपुर, रामपाल सैनी, मामचंद प्रजापत, जगतार गुहन, प्रवीन सिंगला, मास्टर राजकिशन, अग्रेज सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com