बाबैन,शर्मा । गांव यारा में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में पंजाब, नेपाल, बिहार, यूपी व दिल्ली के अलावा अन्य आएं सैंकड़ों पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देकर उपस्थित हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दंगल में समाजसेवी संदीप गर्ग ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। दंगल का आयोजन पहलवान श्याम सुंदर द्वारा करवाया गया।
दंगल में पहलवानों व ग्रामीणों को समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि गांवों में लगने वाले दंगलों में लगने वाली कुश्ती हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। ये दंगल प्राचीन समय से ही राजा-महाराजाओं के जमाने से भारत देश में ही प्रचलित रहा है। जिससे लोगों का खुब मनोरंजन होता है। उन्होंने कहा कि भारत के कारण ही आज कुश्ती के खेल को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से जहां लोगों में आपसी भाई-चारा पनपता है वहीं प्राचीन संस्कृति को जीवित रखने की पे्ररणा भी मिलती है।

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में नशें जैसी बुराईयां त्यागकर युवा वर्ग अपने प्राचीन खेलों के प्रति अपनी रूचि दिखाएं ताकि यह खेल प्रतिभाएं लुप्त न हो जाए। इस दंगल में पहलावन विक्रात धनौरा ने पहलवान कृष्ण को हराया, पहलवान नवनीत कल्याणा ने पहलवान रजत असंध को हराया, पहलवान अशोक जलुबी ने पहलवान विक्की को हरया। गर्ग ने कहा कि उनकी सोच है कि भविष्य में लाडवा व बाबैन के खिलाड़ी भी ओलंपिक जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भागीदारी करें और इसलिए वह इस विधानसभा के खिलाडिय़ों को सुविधाएं व आर्थिक सहायता देते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो सबसे पहला काम मल्टीपल खेल स्टेडियम बनाने का किया जाएगा। जहां एक ही छत के नीचे खिलाडिय़ों को सभी सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर सतबीर यारा, पूर्व सरपंच मांगे राम, बनेश शर्मा, नरेश बाबा, स्वर्ण शाहबाद, सुखजीत विर्क, मनीष शर्मा, राजीव शर्मा, पंकज शर्मा, जंगशेर सिंह, साधुराम, गुरविन्द्र सिंह, लाभ सिंह आदि मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com