भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन के पदाधिकारी बेगमपूरा टाईगर फोर्स के पदाधिकारियों के साथ किसी भी न्यूज़ चैनल पर लाईव डिबेट कर लें
होशियारपुर, तरसेम दीवाना । बेगमपुरा टाईगर फोर्स की ओर से होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन के पदाधिकारी प्रधान डॉ. दलजीत सिंह खेला, सैक्रेटरी डॉ. रमन घई, चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डॉ.पंकज शिव, ज्वाईंट सैक्रेटरी विवेक साहनी का गर्वमैंट कॉलेज चौकर होशियारपुर में सांझे तौर पर पुतला फूंका गया। बेगमपुरा टाईगर फोर्स की ओर से डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन होशियारपुर के खिलाफ पिछले कई महीनों से लगातार रोष मुजाहरा किया जा रहा है।
नेताओं ने बताया कि मसले प्रकार है। होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन को भंग करने सम्बन्धी, होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन में लोढा कमेटी की सिफारशें लागू करने के सम्बन्ध में, जब से ऐसोसिएशन स्थापित हुई है उस वक्त से लेकर अब तक का पैसों का सारा हिसाब-किताब सार्वजनिक करने सम्बन्धी, क्रिकेट कमेटी की ओर से गरीब क्रिकेट खिलाडि़यों को अनदेखा करने सम्बन्धी तथा राजनीतिक शैह रखने वाले खिलाडि़यों को तथा पैसे वाले खिलाडि़यों को सिफारिश के आधार पर डिस्ट्रिक में तथा उसके बाद स्टेट में क्रिकेट खिलाने के सम्बन्ध में बेगमपूरा टाईगर फोर्स डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन होशियारपुर तथा पंजाब क्रिकेट ऐसोसिएशन के खिलाफ लगातार पुतला फूंक प्रदर्शन कर रही है।

उन्होंने बताया कि इन प्रदर्शनों के दौरान बेगमपूरा टाईगर फोर्स के पदाधिकारी के साथ डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन के प्रधान डॉ. दलजीत सिंह खेला तथा सैक्रेटरी डॉ. रमन घई ने कई बार राबता कायम किया तथा बेगमपूरा टाईगर फोर्स के पदाधिकारियों के साथ प्रधान डॉ. दलजीत सिंह खेला तथा सैक्रेटरी डॉ. रमन घई ने मीटिंग करके यह भी वायदा किया था कि हम पैसा का पूरा हिसाब-किताब सार्वजनिक रखेंगे तथा होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन को तुरन्त भंग करेंगे तथा लोढा कमिशन की सिफारशों केा होशियारपुर में प्राथमिकता के आधार पर लागू करेंगे।
उन्होंने कहा जिन पदाधिकारियों को घप्पलों में रूचि हो वो अपने वायदों को किस तरह खरा उतर सकते हैं। वो ही हाल है होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों का। पर अब बेगमपुरा टाईगर फोर्स
ने इन सब पदाधिकारियों को खुला चैलेंज किया है तथा कहा है कि आपके साथ किसी भी होशियारपुर या नैशनल मीडियो के द्वारा लाईव होकर डिबेट करेंगे तांकि खिलाडि़यों को तथा आम जनता को पता लग सके कि आपने होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन में किस तरह भ्रष्टाचार किया है। बेगमपूरा टाईगर फोर्स ने डिप्टी कमिशनर होशियारपुर से मांग की है कि तुरन्त होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन पर एक्शन लेकर डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन होशियारपुर को भंग किया जाये।
उन्होंने कहा कि अंडर-20-23 तथा अंडर-19 में होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन को बड़ी शर्मनाक हार मिली है। पर उसके बावजूद भी यह झूठी खबरें लगा रहे हैं। अंडर-20 में केवल फिरोज़पूर से ही मैच जीते हैं बाकी सभी मैच हार चुके हैं पर फिर भी बढ़ा चढ़ा कर खबरें लगा कर अपने गुनाहो को होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन छिपा रही है। पिछले काफी समय से होशियारपुर क्रिकेट में बाहरी जि़लों से खिलाडि़यों को लाकर खिलाया जा रहा है तथा होशियारपुर के ही होनहार खिलाडि़यों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता हैं बेगमपूरा टाईगर फोर्स हमेशा सच्च तथा हक के लिए लड़ी है तथा बेगमपूरा टाईगर हमेशा गरीब खिलाडि़यों के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर खड़ी है। यह संघर्ष अब यहां तक सीमित नही रहेगा, यह पंजाब के पूरे जि़लों में अब खलबली मचायेगा ताकि गरीब खिलाडि़यों को इन्साफ मिल सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना, राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन बिल्ला द्योवालख् राष्ट्रीय प्रधाान अशोक सल्लण, दोआबा प्रधान अमरजीत संधी, दोआबा इंचार्ज सोमदेव संधी, जि़ला वाईस प्रधान इंदर डगाणा, जि़ला ज्वाईंट सैक्रेटरी ओंकार बजरावर, जि़ला ज्वाईंट सैक्रेटरी हंसराज अस्लामाबाद, बिट्टा चब्बेवाल, राहुल बहादुरपुर बाईयां, देवराज भगत नगर, सतनाम नंदन, रणजीत सिंगड़ीवाल, अशोक चब्बेवाल, गुरमुख, जिम्मी मल्ल मजारा, बलवीर मैहतपुर, सन्नी नारू नंगल, बब्बू सिंगड़ीवाल आदि उपस्थित थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com