10 नवंबर अंतिम तिथि
संविधान के सम्मान में कुरुक्षेत्र के मथाना कॉलेज सीएम सिटी कुरुक्षेत्र से संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डॉ. बी.आर. आंबेडकर फार्मेसी कॉलेज का ऐतिहासिक कदम
कुरुक्षेत्र । मेडिकल और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से एक सुनहरा और ऐतिहासिक अवसर सामने आया है। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र लाडवा के गांव मथाना में स्थित डॉ. बी.आर. आंबेडकर फार्मेसी कॉलेज ने भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक बड़ी और छात्र हितैषी घोषणा की है।
कॉलेज प्रबंधन ने डी. फार्मेसी (प्रथम वर्ष) की कुल सीटों में से 75% सीटों पर इस वर्ष छात्रों को बिना किसी फीस के (जीरो फीस पर) दाखिला देने का निर्णय लिया है। यह कदम डॉ. आंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान के सम्मान और सामाजिक न्याय की भावना को समर्पित है।

गरीब और जरूरतमंद छात्रों को मिलेगा सीधा लाभ
कॉलेज संस्थान के चेयरमैन और भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के पूर्व सदस्य श्री सूरजभान कटारिया ने बताया कि यह छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। इस पहल के तहत बारहवीं कक्षा (साइंस श्रेणी) पास करने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य गरीब वर्गों के छात्र-छात्राओं (दोनों) को डी. फार्मेसी के पहले वर्ष में बिना किसी फीस भुगतान के पूरा वर्ष उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी।
कटारिया ने कहा कि इस कदम से जरूरतमंद और मेधावी छात्र फार्मेसी के क्षेत्र में अपना बेहतर करियर बना सकेंगे और देश की स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दे पाएंगे।

दाखिले की प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां:
•आवेदन और रजिस्ट्रेशन: इच्छुक छात्रों को ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
•अंतिम तारीख: आवेदन और एडमिशन की अंतिम तारीख 10 नवंबर निर्धारित की गई है।
•रजिस्ट्रेशन का माध्यम: छात्र कॉलेज के हेल्पलाइन नंबर 9871274028 और आधिकारिक वेबसाइट बीआरअंबेडकरफार्मेसीकेकेआर.कॉम पर संपर्क कर सकते हैं।
•एडमिशन प्रक्रिया: वेबसाइट पर रजिस्टर्ड छात्रों में से चुने हुए छात्र-छात्राओं को 1 से 8 नवंबर के बीच मान्य शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के आधार पर 10 नवंबर तक अंतिम दाखिला दिया जाएगा।

सरकारी स्कॉलरशिप का लाभ भी मिलेगा
चेयरमैन सूरजभान कटारिया ने आगे बताया कि यह 2 वर्षीय डी. फार्मेसी कोर्स है और दाखिला प्रक्रिया हरियाणा सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई), नई दिल्ली के नियमानुसार रहेगी। इसके साथ ही, हरियाणा सरकार द्वारा मिलने वाली अनुसूचित जाति, पिछड़ी वर्ग तथा अन्य श्रेणियों की स्कॉलरशिप का लाभ भी पात्र छात्र-छात्राओं को नियमानुसार दिया जाएगा।
उन्होंने छात्रों से जल्द से जल्द आवेदन करने का आग्रह किया है, क्योंकि यह ‘जीरो फीस’ दाखिले की अंतिम प्रक्रिया होगी।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com