बाबैन, शर्मा । लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 28 फरवरी को कुरूक्षेत्र कांग्रेस भवन में कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे। इस बैठक में लाडवा हल्केे से हजारों की सं या में कार्यकत्र्ता पहुंचेंगे। लाडवा विधायक मेवा सिंह बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि इस बैठक में पूरे जिले से कांग्रेस कार्यकत्र्ता बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।
मेवा सिंह ने कहा कि 13 मार्च को विपक्ष आपके समक्ष का अगला कार्यक्रम कुरूक्षेत्र की अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा जिसे लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कार्यकत्र्ताओं को विचार विर्मश करेंगे। मेवा सिंह ने कहा कि 28 फरवरी को कुरूक्षेत्र की कांग्रेस भवन में भारी सं या मे कार्यकत्र्ता हिस्सा लेंगे।

मेवा सिंह ने कहा कि गठबंधन की सरकार प्रदेश की जनता के साथ दोखा कर रही है और विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सरकार की पोल खोलने का काम किया जाएगा। मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की व्यवस्था को इस कदर तहस-नहस कर दिया है कि हर वर्ग परेशान है।
बाबैन में लाडवा विधायक मेवा सिंह पत्रकारों से बातचीत करत हुए।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com