बाबैन,शर्मा । युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने वायदा किया है कि सरकार हरियाणा के कर्मचारियों के लिये भी राजस्थान सरकार की तर्ज पर पुरानी पेंशन को लागू करेगी। हरप्रीत चीमा बाबैन अनाजमंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ऐसा कर सकती है तो हरियाणा में भाजपा की सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती।
हरप्रीत चीमा ने कहा कि हरियाणा में भी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने की मांग को लेकर कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चीमा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों पुरानी पैंशन बहाल कर दी जाएगी। इस ब्यान से सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी लंबे समय से पुरानी पैंशन स्कीम को लागू करवाने के लिए संर्घष व आंदोलन कर रहे थे।

चीमा ने कहा कि सांसद दीेपेंद्र हुड्डा इससे पहले सडक़ से लेकर संसद तक किसानों लड़ाई लड़ चुके है। चीमा ने कहा कि 28 फरवरी को सांसद दीपेंद्र हुड्डा कुरूक्षेत्र के कांग्रेस भवन में कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता पहुंचेंगे। इस मौके पर सुशील कुमार, संजीव कुमार, गुरदीप सिंह, सर्वजीत सिंह, गुरविन्द्र सिंह, बलबीर सिंह, हर्षदीप सिंह, पकज जोशी व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com