जिलाध्यक्ष नायब सिंह पटाक माजरा ने अपने सैंकडों समर्थकों सहित पार्टी को कहा अलविदा
जनहितैषी, जनकल्याणकारी नीतियों को लागू करने व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने वाली पार्टी में ही होंगे शामिल: नायब सिंह
बाबैन,शर्मा । लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी को आज उस समय भारी झटका लगा जब लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जिलाध्यक्ष नायब सिंह पटाक माजरा ने अपने सैंकडों समर्थकों और अनेक पार्टी पदाधिकारियों के साथ लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी को छोडने की घोषणा की। नायब सिंह पटाक माजरा ने बाबैन में पार्टी में रहने या ना रहने बारे को लेकर अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकत्र्ताओं की मिटिंग ली जिसमें सभी ने मिलकर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी को छोडने का समर्थन किया।
इस अवसर पर नायब सिंह पटाका माजरा ने कार्यकत्र्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी कार्यकत्र्ताओं व लोंगो ने उनको जो सहयोग और समर्थन दिया उसके लिए वे सभी सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने लोसुपा को छोडा है लेकिन राजनैतिक के माध्यम से वे लोगों के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहाकि वे उस पार्टी में शामिल होंगे जो जनहितैषी, जनकल्याणकारी नीतियों को लागू करने व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने वाली पार्टी होगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज देश का किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी व युवा वर्ग बेहद परेशान व हताश है ओर हम जनहितैषी व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने वाली पार्टी में शामिल होंगे जो जन समस्याओं का समाधान करने की क्षमता रखती हो। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में तरह-2 के टैक्सों की भरमार हो गई है मंहगाई चरम सीमा पर है, सरकारी संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है और भ्रष्टाचार चरम पर है।
जिससे लोगों को आज निजात दिलाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे भाजपा की गलत नीतियों का डटकर विरोध करेंगे और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए आज से ही कमर कस लें। इस अवसर पर लोसुपा के हल्का प्रधान कृष्ण कश्यप, सुभाष कसीथल, तरसेम राय, सुरेश सैनी माजरा, नरेन्द्र कुमार आदि के अलावा सैंकडों पार्टी कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com