Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:23 AM

डेरा सच्चा सौदा प्रेमियों ने किया राशन व मास्क वितरण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

असंध, सोनिया बोहत । डेरा सच्चा सौदा के जबाला स्थित नामचर्चा घर में साध-संगत द्वारा गरीब व असहाय लोगो को मास्क और राशन वितरण किया गया। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के अवतार महीने के उपलक्ष मे साध-संगत मानवता भलाई के कार्य कर समाज को एक दिशा देने का काम करती है। असंध ब्लाॅक की साध-संगत द्वारा नामचर्चा कर गुरू की महिमा का गुणगान किया व तदोपरांत ईंट भट्टा व आस-पास के क्षेत्र मे जाकर निर्धन और असहाय लोगों को मास्क, वस्त्र और राशन वितरण किया।

सेवादार बलवान सिंह इन्सां और हिशम सिंह इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से नितदिन ही जनकल्याण के कार्य करवाए जाते है। इसी कड़ी में रविवार को भी दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के अवतार माह की खुशी मे यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम जी ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स विंग की टीम के निष्ठावान साथियों की भागीदारी प्रशंसनीय है। डेरा प्रेमी जनकल्याण के कार्यों में भी सदैव ही तैयार रहते है। चाहे निर्धन और असहाय परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहायता करना, रक्तदान कार्यक्रमो का आयोजन करना, प्राकृतिक आपदा में राहत कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेना या अन्य जनकल्याण के कार्यों में डेरा प्रमुख संत डाॅ गुरमीत राम रहीम जी इन्सां की पावन प्रेरणा से करते हैं।

सच्चा सौदा के सेवादार राशन व मास्क वितरण करते हुए

उन्होंने सामाजिक बुराइओं के विरुद्ध भी अभियान छेड़ा हुआ है। हम सब देशवासी बुराइयों को खत्म करने का संकल्प ले और अपने देश और संसार को स्वर्ग तुल्य बनाने का पवित्र कार्य करें।
इस अवसर पर धर्म सिंह इन्सा, राम अवतार इन्सां, सत्यवान इन्सां इंद्र सिंह इन्सां, प्रेम इन्सां, राजपाल इन्सां, डाॅ कुलदीप, गुलाब इन्सां, ऋषि इन्सां , बलराज इन्सां, विक्की इन्सां, बिट्टू, सुरेश इन्सां सहित अन्य उपस्थित रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर