IPS पूरण कुमार आत्महत्या मामले में ACS का कड़ा रुख, चंडीगढ़ पुलिस से मिलेंगे
चंडीगढ़ । हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में अब प्रशासन के भीतर से ही न्याय की मांग उठने लगी है। हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) डी. सुरेश कुमार ने इस संवेदनशील मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सीधे तौर पर यह सवाल उठाया है कि DGP और SP की गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हुई है, जिनके खिलाफ मृतक अधिकारी की पत्नी ने आत्महत्या के लिए उकसाने और जातिगत उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार, डी. सुरेश कुमार ने इस मामले में चल रही जांच की धीमी गति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनके बयान से साफ है कि वह इस घटना को केवल एक आत्महत्या के तौर पर नहीं, बल्कि प्रशासनिक और जातिगत उत्पीड़न के एक गंभीर उदाहरण के रूप में देख रहे हैं।
ACS ने उठाए सीधे सवाल:
डी. सुरेश कुमार ने स्पष्ट कहा है कि जब एक मृतक अधिकारी के सुसाइड नोट और उनकी पत्नी (आईएएस अमनीत पी. कुमार) की शिकायत में इतने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम हैं, तो अब तक उनकी गिरफ्तारी न होना न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है। आईपीएस पूरण कुमार ने अपने 9 पन्नों के सुसाइड नोट में कथित तौर पर कई वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न, जातिगत भेदभाव, पोस्टिंग में पक्षपात और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
ACS आज चंडीगढ़ DGP से करेंगे मुलाकात:
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, डी. सुरेश कुमार ने चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) से मिलने का निर्णय लिया है। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच में तेजी लाने और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कानून-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर देना होगा।
यह घटना एक बार फिर देश की ब्यूरोक्रेसी के भीतर गहरे तक पैठे जातिगत संघर्ष और उत्पीड़न की सच्चाई को सामने लाती है, जहां एक ईमानदार और उच्च-शिक्षित अधिकारी को सिस्टम के दबाव और भेदभाव के आगे झुकना पड़ा। डी. सुरेश कुमार का यह हस्तक्षेप साफ संकेत देता है कि इस मामले को केवल प्रशासनिक खानापूर्ति तक सीमित नहीं रखा जाएगा, और न्याय के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को खड़ा होना पड़ा है।
नोट: आईपीएस पूरण कुमार की पत्नी ने अपनी शिकायत में डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया पर जातिगत उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस अभी सुसाइड नोट और अन्य सबूतों की फॉरेंसिक जांच कर रही है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com