अम्बाला । बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे बसपा हाई कमान के आदेश अनुसार महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र उप-मंडल अधिकारी(ना.) अम्बाला को दिया गया। जिस बारे जिला अध्यक्ष भूषण पतरेहड़ी ने बताया की देश भर मे संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमाओं को खंडित किये जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ताजा मामला महाराष्ट्र राज्य के परभीणी मे हुआ हैं, जहां बाबा साहेब जी की प्रतिमा को जातिवादी असमाजिक तत्वो द्वारा खंडित किया गया हैं। बसपा ने मांगपत्र के माध्यम से मांग की हैं की भारत सरकार व प्रदेश सरकारों को उपरोक्त विषय मे सख्त कानूनी कार्यवाही करे, नही तो बसपा कार्यकरता संविधान निर्माता के सम्मान व देश के संविधान की रक्षा के लिए सड़को पर उतरने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर भाई विशाल गुज्जर प्रदेश प्रभारी, भाई करनैल सिंह नगला प्रदेश सचिव,अरूण कुमार मंडोर जिला उपाध्यक्ष अम्बाला,सुनील सोनू विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष,मुकेश जलबेहड़ा जिला संगठन सचिव,रविन्द्र धीमान जिलाप्रभारी,ओम प्रकाश कश्यप,पवन कुमार,मलकीत सिंह भानोखेड़ी, कृष्णदास मेहमी आदि बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 [email protected]