प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को किया सम्मानित
गजब हरियाणा न्यूज/डॉ जरनैल रंगा
कुरुक्षेत्र । स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर डॉ. बी. आर. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, मथाना में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चेयरमैन सूरजभान कटारिया ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
कटारिया ने इंस्टीट्यूट के प्रांगण में स्थापित भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह पर्व हम सभी के लिए गौरव का विषय है और यह आज़ादी हमें हमारे शहीदों के बलिदान से मिली है। उन्होंने युवा पीढ़ी से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने और लोकतंत्र के चारों स्तंभों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
चेयरमैन कटारिया ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय संविधान के माध्यम से सभी को समानता और समता का अधिकार दिया है। आज भारत देश डॉ. अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान की शक्ति से ही विश्व में अग्रिम पंक्ति के देशों में शामिल हो रहा है।
इस अवसर पर, कटारिया ने फार्मेसी कॉलेज के प्रथम वर्ष-2025 के उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें सम्मानित भी किया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अमर शहीदों की याद में, सूरजभान कटारिया और अन्य अतिथियों ने इंस्टीट्यूट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
इस कार्यक्रम में जगमाल सिंह चंदेल, जुगमंदर बैरागी, स्वामी इंदर, राहुल सुविधा सहित इंस्टीट्यूट के अभिनव, रिचा चौधरी, सकीना, पवन कुमार, और अशोक जैसे कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com