Explore

Search
Close this search box.

Search

November 5, 2025 4:50 PM

एडवोकेट रजत कलसन को जान का खतरा ★ ★ ★

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

डॉ. बी.आर अंबेडकर युवा संगठन ने पिहोवा एसडीएम को दिया सीएम के नाम ज्ञापन

कुरुक्षेत्र । मिर्चपुर कांड सहित कई बड़े मामलों में अगवाई कर रहे एडवोकेट रजत कलसन को जान माल का खतरा बना हुआ है। अधिवक्ता रजत कलसन को तत्काल सुरक्षा देने की मांग को लेकर डॉ बी.आर.अंबेडकर युवा संगठन सरस्वती खेड़ा (पिहोवा) के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पिहोवा एसडीएम के माध्यम से भेजा। जिसमें कहा गया कि अधिवक्ता रजत कलसन अनुसूचित जाति से संबंधित है। उन्होंने मिर्चपुर कांड, बाटला कांड, डाबड़ा कांड, वह भगाणा कांड, मिरकां कांड वह अभी हाल में छातर खापड़ और खरक गादिया जैसे कई अन्य बड़े मामलों में अगवाईकर्ता की भूमिका निभाई है।

एडवोकेट रजत कलसन को इन केसों के मुजरिमों से जान माल का भारी खतरा बना हुआ है। ज्ञापन में बताया गया कि हिसार सेंट्रल जेल में बंद उपरोक्त केसों के मुजरिमों द्वारा एडवोकेट रजत कलसन को जान से मारने की एक बैठक कर साजिश रची गई है।
यदि यह साजिश सिरे चढ़ गई तो रजत कलसन के हैं साथ-साथ पूरे अनुसूचित समाज को भारी हानि होगी। उल्लेखनीय है कि एडवोकेट रजत कलसन के पास वर्ष 2010 से 2017 तक दो गनमैन स्थाई सुरक्षा में तैनात रहे हैं, लेकिन जब से बीजेपी सरकार आई है तब से यह सुरक्षा हटा दी गई है।

एसडीएम पिहोवा ज्ञापन सौंपते अंबेडकर संगठन के सदस्य

इस मौके पर डॉक्टर बी आर अंबेडकर युवा संगठन सरस्वती खेड़ा के अध्यक्ष बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष गुरनाम सिंह, सुभाष चंद्र, संजीव बामणिया, संजय थाना, मदनलाल, कृष्ण जास्ट, अंग्रेज सिंह, प्रवीण थाना, रणधीर थाना, विनोद कुमार, जसबीर सिंह, विशाल कुमार, शराब सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सरकार के अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द एडवोकेट रजत कलसन को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर