Explore

Search
Close this search box.

Search

August 2, 2025 4:43 PM

एडवोकेट सुनीता रंगा ने राज बब्बर के चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रेवाड़ी ।  बावल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनीता रंगा ने गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी राज बब्बर के समर्थन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सुनीता रंगा के प्रयासों से बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में सफल चुनावी जनसभा का आयोजन करवाया गया। कल देर रात तक चली यह जनसभाएं सुनीता रंगा के प्रयास से ही सफल हो पाई। सुनीता रंगा की अगुवाई में कांग्रेस प्रत्याशी ने बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसभाएं आयोजित की।

सुनीता रंगा पिछले काफी समय से बावल विधानसभा क्षेत्र में काग्रेस का प्रचार प्रसार कर रही हैं। लोकसभा प्रत्याशी द्वारा अचानक तय की गई इन चुनावी सभाओं को सुनीता रंगा और उनकी द्वारा ही सफल आयोजन करवाया गया। सुनीता रंगा ने कहा उनका एकमात्र उद्देश्य देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का है। देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में तथा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई जाए। सुनीता रंगा ने कहा संविधान को बचाने के लिए तथा लोगों की जनकल्याण के लिए देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना जरूरी है।

पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार में जनता हर तरफ से दुखी और परेशान है। इस बार जनता ने भी मन बना लिया है की आने वाले लोकसभा चुनाव में देश में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस की सरकार बनाएगी। बावल विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी राज बब्बर की सफल चुनावी सभा करवा कर सुनीता रंगा ने साबित कर दिया की बवाल विधानसभा क्षेत्र की जनता न केवल उनके साथ है बल्कि उनके पक्ष में पूरा जन समर्थन करेगी।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर