अमित सैनी के निवास स्थान पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर पहुंचे सासंद नायब सैनी
बाबैन, शर्मा । गांव रामशरणमाजरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर अवसर पर कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। इस मौके पर सांसद नायब सैनी ने हवन यज्ञ में भी आहुति डाली। श्री मद्भागवत कथा का आयोजन गांव राम शरणमाजरा में डा. कमल सैनी के पूत्र एवं समाजसेवी अमित सैनी पौंकी के निवास स्थान पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित सैनी पौंकी ने की। श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक पंडित कमल कुश बालछप्पर ने सप्ताह ज्ञानयज्ञ महिमा का गुणगान किया।
इस मौके सांसद नायब सैनी ने कहा हजारों मनुष्यों में से कोई एक ईश्वर प्राप्ति के लिए यत्न करता है और उन यत्न करने वाले योगियों में से भी कोई एक भक्ति में लीन होकर मंजिल तक पहुंचता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह मार्ग उतना सहज नहीं हैं, यह मार्ग कैसा है जैसे क्षुरस्य धारा अर्थात चाकु की धार के समान। इस पर चलना ऐसा है जैसे की खंडे की धार पर चल रहे हों। इसलिए बहुत सत्र्तक होकर चलने की जरूरत है, बाह्य शत्रुओं को परास्त करना फिर भी आसान है, पर मन के विकारों पर विजय पाना सच में बहुत मुश्किल है।

इसलिए तो कहा जाता है कि मन जीते जग जीत है और इस मन को जीतने के पूरा उत्साह और जोश चाहिए, यह केवल ब्रह्म ज्ञान से ही सम्भव हो सकता है। क्योंकि यह ब्रह्म ज्ञान बहुत दुर्लभ ज्ञान है। पूरी निष्ठा व श्रद्धा से इस पर चलें अन्यथा यह बीज रूप से मिला ज्ञान बीज में ही रह जाएगा। समाजसेवी अमित सैनी पौंकी ने बताया कि कथावाचक पंडित कमल कुश अपनी मधुर वाणी से भगवान कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। कथा का समापन अवसर पर अमित सैनी पौंकी के परिवार के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर विधायक सुभाष सुधा, विधायक मेवा सिंह, विशन लाल सैनी, गुरदयाल सैनी, डीएसपी गुरमेल सैनी, रातदतनन, गुरदेव सुरा, नैब सिंह पटाकमाजरा, गुरनाम उदारसी, राजतीलक, सुरेश सैनी, जस्सी हमीदपुर, रामपाल पाली, रिंकु सैनी, राजेश सैनी, मलकीत सिंह, जसविन्द्र सिंह, प्रवीन्द्र भूखड़ी, मेघराज सैनी, नरेश सैनी, तरसेम राय, उपदेश शर्मा, सुरेंद्र सैंसा, राजेंद्र सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com