Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:39 AM

एमवीए जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों की पेंशन बढाने पर जताया मुख्यमंत्री का आभार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कुरुक्षेत्र । संत धन्ना भगत जयंती के अवसर पर पत्रकारों के हित में पेंशन को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 11 हजार रुपये की घोषणा करना मुख्यमंत्री का सराहनीय कदम। जिसको लेकर पत्रकार जगत में खुशी की लहर है। मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन जिला अध्यक्ष कुरुक्षेत्र पवन चोपड़ा की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस घोषणा का स्वागत किया गया।

चोपड़ा ने बताया कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों के हित में कई बड़े फैसले लिए गए जिनमें पत्रकारों पेंशन लगाए जाना एक बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक कदम था। उन्होंने बताया कि हाल ही में हरियाणा मुख्यमंत्री निवास पर मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन की ओर से चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी व महासचिव सुरेंद्र मेहता सहित एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों की पेंशन बढाने के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया था।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अनुकूल कार्य वातावरण सुनिश्चित करने व उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रिंट मीडिया उद्योग अपेक्षित साधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया हमेशा प्रासंगिक और विश्वसनीय रहेगा और हितधारकों को इस अवसर पर आगे बढऩे की जरूरत है। सीएम खट्टर ने कहा कि समाचार को व्यापक प्रसार सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रिय भाषाओं का मीडिया संदेश में अहम योगदान रहा। उन्होंने कहा कि डेस्क पत्रकारों को सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की योजना है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर