Explore

Search
Close this search box.

Search

November 5, 2025 4:56 PM

गांव बुहावी के ग्रामीणों में गली में भरे पानी से भारी रोष

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गली में पानी खड़ा होने पर बीमारी फैलने का बना हुआ है डर

बाबैन,शर्मा । गांव बुहावी में जोहड़ ओवरफलो होने के कारण गांव की गलीयों में पानी खड़ा होने व गांव के कुछ घरों में पानी जमा होने की समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष जताया। ग्रामीण बलजीत सिंह, बालक राम, मनदीप, फतेह सिंह, हरदीप सिंह, बलदेव सिंह, मामचंद, रामपाल, नैबो देवी, सतंरो, राम सिंह, रजनी, दर्शनी व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से गांव का जोहड़ ओवरफलो होने के कारण गली पर पानी खड़ा हो जाता है इस पानी की निकासी न होने के कारण आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है इस समस्या के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कई बार पानी से गुजरने वाले राहगीर कई पानी में गिर चुके है। ग्रामीणों का कहना है गली पर पानी खडा होने के कारण गांव में डेंगू व अन्य बीमारी फैलने का डर लोगों को सत्ता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गली में पानी खड़ा होने पर मक्खी, मच्छरों व अन्य कीड़े मकोडों के पैदा होने से भयानक बीमारियों फैलाने का अंदेशा बना हुआ है।

गांव बुहावी में गली में पानी खड़ा होने पर रोष प्रकट करते हुए ग्रामीण ।

ग्रामीणों की सरकार व प्रशासन से मांग है कि जोहड के पानी की निकासी का उचित प्रबंध करवाकर नई गली बनवाई जाए ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय में कई ग्रामीणों के घरों में पानी जमा होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

क्या कहते है खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी?
जब इस मामले के बारे में खंड विकास पंचायत अधिकारी आशुतोष से बात की गई तो उनका कहना था कि यह मामला जैसे ही मेरे संज्ञान में आया तो तुरंत इस मामले पर कारवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इंजन लगवाकर जल्द पानी का निकाला जाएगा।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर