Explore

Search
Close this search box.

Search

January 7, 2025 8:55 am

गणतंत्र दिवस पर बाबा साहब की विचारधारा का संदेश जन जन को सुनाया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

डॉ अंबेडकर ने देश में हर वर्ग के लिए एक समान काम किया : पाखी

यमुनानगर,सुखबीर । खण्ड सरस्वती नगर के अंतर्गत आने वाले गाँव भगवानपुर में गुरु रविदास प्रबन्धक कमेटी ने 73 वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष पर भारतीय तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर टीवी व रेडियो कलाकार प्रकाश सिंह पाखी ने शिरकत कर बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के गणतंत्र भारत के निर्माण में योगदान बारे प्रचार प्रसार किया। कलाकार पाखी ने अपने गीतों के माध्यम से बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की विचारधारा का संदेश जन जन को सुनाया।

उन्होंने कहा बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर एक जाति विशेष के नेता नहीं थे उन्होंने भारत देश में स्थापित हर वर्ग के लिए एक समान काम किया। भारतीय संविधान के निर्माण में विशेषतः ध्यान भारत देश में असंख्य जातियों को ध्यान में रखकर किया गया। धर्मनिरपेक्ष भारत में दुनिया का सबसे शक्तिशाली व विशाल संविधान बना,जिसके बनने से लेकर स्थापित होने तक में डॉ० भीमराव अंबेडकर की मुख्य भूमिका रही।भारत का संविधान बाबा साहब अम्बेडकर के होने से मजबूत बन पाया। अन्य कोई व्यक्ति मुख्यरूप से अगर संविधान का निर्माण करता तो आज भारत का संविधान विश्वस्तरीय न बनता।

गायक प्रकाश पाखी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का गुणगान करते हुए

मौके पर बेगमपुरा शिक्षा संस्थान यमुनानगर की टीम व उनके संरक्षक अमित बेगमपुरा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे ट्यूशन(शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र)शिक्षकों को सम्मानित किया।गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यतिथि के रूप बसपा साढौरा विधानसभा अध्यक्ष सुरता राम बकाला ने शिरकत की। सुरता राम बकाला ने संविधान की विशेषताओं बारे विचार साँझे कर हल्कावासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी व आये हुये गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर मन्च संचालन कर रहे सुनील सिद्धार्थ फुले अम्बेडकर प्रचार समिति कुराली,अम्बाला,उपप्रधान अर्जुन सिंह रंजीतपुर, बेगमपुरा कल्याण सत्संग सभा रजि० भगवानपुर के अध्यक्ष संचालक महात्मा माम चन्द दास,राजबीर धनोरा अधिवक्ता, अजमेर सिंह अधिवक्ता, रमेश कुमार वन्दना प्रस्तुतिकर्ता,धर्मचंद, जंगू राम,जगदीश, जसविंद्र, शमशेर दास, सुभाष चन्द,परवीन कुमार,संजीव,वंश आदि गाँववासी उपस्थित रहे।

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का गुणगान श्रवण करती संगत
Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 [email protected]

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर